छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai News: भिलाई के अमित सिंह ने 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स मारकर तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड - हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी खिलाड़ी अमित सिंह

भिलाई के अमित सिंह ने 30 सेकंड में 52 पुशअप्स मारकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है.इसके लिए अमित ने कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. अमित का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.

Amit Singh of Bhilai
भिलाई के अमित सिंह

By

Published : Jun 11, 2023, 10:54 AM IST

भिलाई:भिलाई के अमित सिंह ने 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स कर अपना ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही अमित ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पिछले साल अमित ने 30 सेकेंड में 46 पुशअप्स का रिकॉर्ड बनाया था. खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़कर अमित ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

अमित ने नहीं ली कोई खास ट्रेनिंग: भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी खिलाड़ी अमित सिंह ने इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. अमित के इस उपलब्धि में किसी का सहयोग भी अमित ने नहीं लिया है. आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट के साथ ही मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है.

पुशअप्स में भिलाई के युवक का कारनामा, अमित सिंह का नाम Indian Book of Records में दर्ज
Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी
Raigarh News: पर्वतारोही याशी जैन एवरेस्ट फतह कर लौटी रायगढ़, हुआ भव्य स्वागत

सरकार से सहयोग की आस:अमित सिंह की इस उपलब्धि से पूरा परिवार काफी खुश है. ये रिकॉर्ड अपने नाम कर अमित पहले भारतीय बने हैं. पिछले साल इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमित ने अपना नाम दर्ज कराया था. अमित का कहना है कि अगर राज्य सरकार सहयोग करेगी तो आगे ओलंपिक में भी मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएंगे.

आसान नहीं होता पुशअप्श करना:अमित की मानें तो पुशअप्स करना एक एक्सरसाइज होती है, जिसमें शरीर की सभी मांसपेशियां मजबूत बनती है. पुशअप्स करने से शरीर का ऊपरी हिस्सा मजबूत बनता है. साथ ही बॉडी टोन होती है. लेकिन पुशअप्स करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है. पुशअप्स करना हर व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details