भिलाई:भिलाई के अमित सिंह ने 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स कर अपना ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही अमित ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पिछले साल अमित ने 30 सेकेंड में 46 पुशअप्स का रिकॉर्ड बनाया था. खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़कर अमित ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
अमित ने नहीं ली कोई खास ट्रेनिंग: भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी खिलाड़ी अमित सिंह ने इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. अमित के इस उपलब्धि में किसी का सहयोग भी अमित ने नहीं लिया है. आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट के साथ ही मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है.