दुर्ग:शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में बहे 14 वर्षीय तुषार का शव 30 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को मिल गया है. मृतक बच्चा रविवार सुबह दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गया था. एनीकेट पार करते समय तुषार का पैर फिसल जाने से नदी में बहा गया था. NDRF और SDRF की संयुक्त टीम ने पानी में चलने वाले हाईटेक कैमरे की मदद से उसे खोज निकाला है. मृतक का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर छातागढ़ के पास मिल है.
यह भी पढ़ें:दोस्तों के साथ गया था शिवनाथ नदी, पैर फिसलने से बहा बच्चा, खोजबीन जारी
पैर फिसलने से बालक नदी में बहा गया था:दुर्ग के पंचशील नगर निवासी तुषार साहू अपने दो दोस्तों के साथ रविवार को शिवनाथ नदी महामरा एनीकट घूमने गया था. मृतक तुषार साहू 8वीं का छात्र था. शिवनाथ नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था. पानी महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा है. उसके बाद भी मृतक और उसके दोस्त एनीकेट पार कर रहे थे. मौजूद लोगों के मना करने के बाद भी उनकी बात नहीं मानी. तुषार अपने दोस्तों के साथ एनीकट से पैदल उस पार जा रहा था. बाढ़ का पानी देखने के चलते वह एनीकट के किनारे-किनारे चल रहा था. अचानक उसका पैर फिसल गया और नदी में जा गिरा. उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया. जब तक आसपास के लोग वहां बचाव के लिए पहुंचते तुषार गहरे पानी में डूब गया था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
जिला प्रशासन को ओडिशा से NDRF की ली मदद: रविवार से लगातार एसडीआरएफ की टीम तुषार की खोजबीन में लगी थी, लेकिन किसी प्रकार का सफलता नहीं मिलने पर आज ओडिशा से एनडीआरएफ को बुलाकर फिर से दोनों टीम द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. टीम बोट और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नदी में उतरे. साथ ही पानी में फोटो लेने वाले कैमरे की मदद से उसे खोजा गया. टीम को घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर छातागढ़ के पास उसका शव पानी के अंदर फंसा हुआ मिला.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया "घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी. आज एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर फिर से खोजबीन किया गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुषार का शव बरामद किया गया. शव को पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है."