दुर्ग: कोरोना वायरस ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है. दुर्ग में एक ही परिवार के तीन संदिग्ध सदस्यों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा गया है. परिवार का एक सदस्य चीन से लौटा था, जिसकी जानकारी प्रशासन को लगी थी.
कोरोना वायरस अलर्ट: दुर्ग के एक परिवार के तीन लोगों का ब्लड सैंपल भेजा गया पुणे - corona virus in durg
दुर्ग में एक ही परिवार के तीन संदिग्धों का ब्लड सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए पुणे भेजा गया है.
परिवार से संपर्क कर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि, 'यह सिर्फ एहतियातन कदम उठाया गया है. 2 दिनों के बाद जांच रिपोर्ट आएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिला प्रशासन ने इस परिवार की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है.
चीन और थाईलैंड कोरोना वायरस की चपेट में है. जिसको देखते हुए वहां से आने वाले लोगों पर भी जिला प्रशासन की नजर है. कलेक्टर ने अपील की है कि, 'कोरोना वायरस क्षेत्र से आने वाले लोगों को निजी क्लिनिक या जिला अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल टेस्ट कराना हो तो करा सकते हैं. भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक यह बिलकुल निशुल्क है.'