दुर्ग/भिलाई:छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में कोरोना में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के 10 वें दिन भी शहर की सड़कें वीरान रही. हालांकि सड़कों पर जो लोग नजर आ रहे हैं वे सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले पर कार्रवाई की जा रही है.
सब्जियों की हो रही कालाबाजारी
दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की बिक्री पर भी पाबंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से शहर में जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है. गलियों में निगम कर्मियों से बचकर सब्जियां बेची जा रही है. सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि घरों में सब्जियां खत्म होने से लोग ब्लैक में ही सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं. इससे संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है. लेकिन मजबूरी की वजह से लोगों को घरों से निकलना पड़ रहा है.