दुर्ग: अहिवारा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करते हुए उसकी होली जलाई. कार्यकर्ता गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए झड़प का विरोध कर रहे हैं. मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.
कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की ओर से किये गए नापाक हरकत के विरोध में चीन निर्मित सामान का जीवन में कभी उपयोग नहीं करने का शपथ भी लिया है.
शहीद जवानों को किया याद
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारत के सभी लोगों से अपील करते हुए भविष्य में चीन निर्मित किसी भी प्रकार के सामान का उपयोग नहीं करने की बात कही है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को भी याद किया. मौके पर सभी ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.