भिलाई: भिलाई में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मदर टेरेसा नगर विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य रैली भी निकाली. प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. अधिक बिजली बिल, बिजली कटौती, बिजली के बिल में अतिरिक्त कर लेने का आरोप लगाते हुए विद्युत कार्यालय का भाजपा ने घेराव किया.
पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी: घेराव में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता कुछ ही देर के प्रदर्शन के बाद उग्र हो गए. इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. बीजेपी ने बिजली कटौती नहीं करने और बिजली बिल हाफ करने की मांग की. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पत्र सौंपा है. मांगें पूरी नहीं होने पर बहुत जल्द फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. विरोध के दौरान काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई.