दुर्ग: पाटन विधानसभा क्षेत्र में हुए एक ही परिवार के पांच सदस्यों के मौत के मामले में बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में भाजपा ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि 'गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक ही आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई है. प्रदेश सरकार उसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशशि कर रही है'
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
रामसेवक पैकरा ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को पूरी तरह से अक्षम बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. तब से प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अपराधियों का आतंक है. लगातार हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है. छत्तीसगढ़ में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही किसान, अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लोग थाने में घुसकर पुलिस की पिटाई कर रहे हैं.
बढ़ते अपराध और बठेना कांड पर बीजेपी ने सरकार को घेरा
रामसेवक पैकरा ने बघेल सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिले में लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर भी सवाल उठाए. पैकरा ने सरकार पर प्राकृतिक संसाधनों को भी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.