छत्तीसगढ़

chhattisgarh

BJP protest in Durg: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सुलगी सियासत, दुर्ग में बीजेपी ने किया चक्काजाम !

By

Published : Feb 17, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 8:43 PM IST

छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया. दुर्ग में भाजपा ने नेशनल हाईवे पर 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया. प्रदेश में क्राइम और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भूपेश सरकार पर बीजेपी नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाए.

BJP protest in Durg
दुर्ग में बीजेपी का चक्काजाम

दुर्ग में बीजेपी ने किया चक्काजाम

दुर्ग: भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय में नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा बुलंद किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार चौक में नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. बीजेपी नेताओं पर नक्सली हमले और नक्सलियों की तरफ से नेताओं की की जा रही हत्या को लेकर बीजेपी ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. दुर्ग में भी कुम्हारी, भिलाई 3 सिरसा गेट, खुर्सीपार चौक, सुपेला कोसा नाला, हिंदी भवन, अहिवारा, धमधा समेत अन्य स्थानों पर लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम किया गया.

यह भी पढ़ें:Protest against killing of BJP workers राजनांदगांव में बीजेपी ने किया चक्काजाम

खुर्सीपार में चक्का जाम :खुर्सीपार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए. इन्होंनें नेशनल हाईवे 53 पर दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया. इस दौरान नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी. वहीं छोटे वाहनों के रूट में बदलाव किया गया था.

"अपराधियों को मिल रहा कांग्रेस का साथ":श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि " छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को साढ़े चार साल हो गए है. लेकिन इन साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस की सरकार का साथ भ्रष्ट्राचार, ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टा, शराब खोरी और गुंडागर्दी को मिल रहा है. साथ ही साथ अभी छत्तीसगढ़ के चार भाजपा नेताओं की हत्या हुई है. इससे यह प्रतीत होता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का हाथ नक्सलवाद के साथ है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है."

Last Updated : Feb 17, 2023, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details