छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी के सबसे बुजुर्ग विधायक को अहिवारा में कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला - Modanlal Korsewada

दुर्ग के अहिवारा विधानसभा सीटे से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के सबसे बुजुर्ग विधायक मोडनलाल कोर्सेवाड़ा का जनता ने जोरदार स्वागत किया.

BJP oldest MLA Modanlal Korsewada
कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:24 PM IST

कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला

दुर्ग:बीजेपी के सबसे बुजुर्ग विधायकों में गिने जाने वाले डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शनिवार को अपने गृह जिले जामुल पहुंचे. जामुल पहुंचने पर विधाय डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अपने प्रिय विधायक के आने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने शहर को बैनर पोस्टरों से पाट दिया था. अपने विधायक को जीप पर सवार कर कार्यकर्ता रैली की शक्ल में शहर में घूमे. विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने भी जीत दिलाने पर जनता को धन्यवाद दिया. जामुल की आभार सभा में डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि आपने यहां तक पहुंचाया है हम हमेशा आपके लिए खड़े रहेंगे.

विधायक को लड्डुओं से तौल गया: अहिवारा सीट से बीजेपी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौला. विधायक ने मंच से कहा कि जनता की हर परेशानी में वो उसके साथ खड़े रहेंगे. जनता को कोई भी दिक्कत और काम लेकर मेरे पास आएगी उसका काम मेरे लिए पहली प्राथमिकता होगी. विधायक ने कहा कि जनता का प्यार मुझे हमेशा यहां से मिलता रहा है इस बार तो जनता ने मुझे रिकार्ड वोटों से जिताया है.

विधायक ने कहा विकास का काम रुकेगा नहीं: पिछली सरकार पर बरसते हुए बीजेपी विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि विकास का काम पांच साल रुका रहा. अब बीजेपी की सरकार बनी है वो भी भारी विजय के साथ तो काम विकास का रुकेगा नहीं. विकास के लिए जो भी जरूरत और फंड होगा उसे मिलेगा.अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे को भारी मतों से हराया था

नक्सली घटनाओं पर बस्तर आईजी का बयान, कहा-संभाग में बने 65 नए पुलिस कैम्प से बौखलाए नक्सली
गायत्री यज्ञ में शामिल हुईं सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या देवी
भिलाई में आरटीओ अफसर के घर ईडी की रेड
Last Updated : Dec 30, 2023, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details