छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने दी भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि - रमलाल कौशिक

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत तमाम प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि दी.

भाजपा नेताओं ने दी भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 10, 2019, 11:31 PM IST

रायपुर : बस्तर संभाग से दंतेवाड़ा से एकमात्र भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में असमय मृत्यु पर न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में भी शोक का माहौल है. भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

भाजपा नेताओं ने दी भीमा मंडावी को श्रद्धांजलि

पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत तमाम प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीमा मंडावी समेत चार जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश के पदाधिकारियों ने कहा कि भीमा मंडावी बेहद सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. वे लगातार बस्तर क्षेत्र की जनता के लिए संघर्ष करते रहे और पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता थे.

श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि पूरा बस्तर उनके शोक में डूबा है. हमने बस्तर क्षेत्र में एक किसान पुत्र के रूप में जन्मे भाजपा के युवा नेता को खो दिया है. ये सिर्फ भाजपा के लिए नहीं अपितु इस प्रदेश व देश की राजनीति को लिए क्षति है. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि भाजपा ने आज एक सच्चे कार्यकर्ता को खो दिया है. उनके साथ मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है और न केवल रायपुर में बल्कि पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों और मंडल स्तर पर उनको श्रद्धांजलि देकर कार्यकर्ता उन्हें याद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details