बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी चिंतित, स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर करने की मांग
BJP Has No Confidence In Security छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर वाली मतपेटियों को लेकर बीजेपी ने चिंता जाहिर की है.बीजेपी के मुताबिक बैलेट पेपर की मतपेटियां ट्रेजरी में रखी गई हैं.जहां आसानी से हेराफेरी हो सकती है.इसलिए इन मतपेटियों को भी स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए.महासमुंद और बिलासपुर जिले के बीजेपी प्रत्याशियों ने इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
बीजेपी को नहीं है बैलेट मतपेटियों की सुरक्षा पर भरोसा
महासमुंद/बिलासपुर : बीजेपी ने बैलेट पेपर में हुए मतदान के बाद सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. बीजेपी को अंदेशा है कि डाक मतपत्र की पेटियों से छेड़खानी की जा सकती है. मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने की मांग को लेकर तीन विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा.
डाक मत पत्रों की पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग : बीजेपी प्रत्याशियों ने मांग की है कि बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाया जाए. इन मतपत्रों को ट्रेजरी की जगह पर स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. बीजेपी जिलाअध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी और आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी.
''बैलेट पेपर से हुए मतदान की मत पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में संधारित किया गया है. सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है. जिसके कारण इन मतपेटियों में हेराफेरी की प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में इन मत पत्रों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाकर सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता है.'' रुप कुमारी चौधरी, जिलाध्यक्ष बीजेपी
निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा का किया दावा :रुप कुमारी की माने तो ये आवश्यक है कि इन डाक मतपत्र वाली पेटियों को ट्रेजरी की जगह स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जाए. वही जिला उप निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू का कहना है कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. बैलेट पेपर मतपेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बिलासपुर में भी डाकमत पेटियों को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल :बिलासपुर जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का मतदान डाक मत पत्र से करवाया है. यह डाक मत पत्र कर्मचारियों को दिया गया था . वह अपने-अपने विधानसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाकर अपना मतदान किए हैं. ये डाक मतपत्र कलेक्टर कार्यालय के ट्रेजरी में सुरक्षित रखे गए हैं. डाक मत पत्रों के सुरक्षा को लेकर अब बीजेपी प्रत्याशी सवाल उठाने लगे हैं. बीजेपी के मस्तूरी, बेलतरा, तखतपुर और कोटा के प्रत्याशियों ने कहा कि जिस तरह से ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में रखी गई है, इसी तरह डाक मतपत्रों को भी ट्रेजरी से निकालकर स्ट्रांग रूम में रखा जाना चाहिए.
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों ने दिया आवेदन
बीजेपी उम्मीदवारों ने चिंता जताते हुए कहा कि डाक मत पत्रों के ट्रेजरी में रखे होने की वजह से उन्हें डर है कि कहीं इसका फायदा रुलिंग पार्टी के नेता ना उठा ले. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता लगी है.कई बार चुनाव परिणाम कम मार्जिन में सामने आता है.जिससे प्रत्याशी की जीत हार में बदल सकती है. इसलिए बीजेपी प्रत्याशी चाहते हैं कि डाक मत पत्रों को ट्रेजरी से निकाल कर स्ट्रांग रूम में रखा जाए.