छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में दो बाइक चोर गिरफ्तार - भिलाई सुपेला क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी

भिलाई-सुपेला क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी और मोबाइल लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

bike thief arrested in supela
सुपेला में बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 11:29 AM IST

दुर्ग:भिलाई-सुपेला क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी और मोबाइल लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 5 बाइक और 2 मोबाइल बरामद किया है. सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर रखते हुए धरपकड़ की गई."

यह भी पढ़ें:अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़,बिहार से चार गिरफ्तार

आरोपी ने स्वीकारा बाइक चोरी:सुपेला सूचना मिली कि उपेन्द्र साव (25) निवासी कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला ने चोरी की कई बाइक छुपाकर रखा था. संदेही से कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी की 4 बाइक और 2 मोबाइल अपने कब्जे में रखना बताया. वह शासकीय अस्पताल सुपेला से बाइक हीरो सीडी डिलक्स, सेक्टर-2 से मोपेड टीव्हीएस एक्सल काले रंग, नेहरू नगर सुपेला से होण्डा एक्टीवा काले ग्रे कलर का और दो मोबाइल रेडमी वाई 3 रियलमी सी-11 सेक्टर एरिया से छीनना करना स्वीकार किया.

संदेहियों विभिन्न स्थानों से चोरी की मोटर साइकिल और मोबाइल पुलिस को बरामद कराया. संदेही ने सूचना दिया कि इसके परिचित आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू मोटर सायकल चोरी कर रखा है, जिसे भी सुपेला पुलिस ने तस्दीक करने पर संदेही प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू (32) के कब्जे से मोटर सायकल होण्डा साइन को बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details