छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे बच्चे को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने सड़क पर किया चक्काजाम - bike rider hit 14 year old child

भिलाई में सड़क पार कर रहे एक बच्चे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा बुरी तरह से चोटिल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शराब दुकान के चलते हुए इस हादसे से लोग भड़क गए. उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया.

bike-rider-hit-14-year-old-child-in-bhilai-angry-people-jammed-road-to-close-liquor-shop
सड़क पार कर रहे बच्चे को बाइक ने मारी टक्कर

By

Published : Dec 6, 2020, 6:49 PM IST

दुर्ग: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क पार कर रहे एक 14 वर्षीय बच्चे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद लोगों ने जाम लगा दिया.

शराब दुकान के चलते लगती है सड़क पर भीड़

जिस जगह हादसा हुआ, वहां शराब दुकान है. रोजाना सड़क पर भीड़ होती है. शराब दुकान के चलते हुए इस हादसे से लोग भड़क गए. उन्होंने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया. लोग शराब दुकान वहां से हटवाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया.

हादसे में 14 वर्षीय बालक घायल

जानकारी के मुताबिक छावनी थाना क्षेत्र में नंदनी रोड में देशी शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन सड़क पर भीड़ की स्थिति बनी रहती है. कैंप-1 निवासी कृष (14) पुत्र जे जोसफ सुबह करीब 10 बजे चर्च से लौट रहा था. वह डिवाइडर क्रॉस कर सड़क पार करने लगा, इस दौरान शराब दुकान के सामने तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कृष वहीं गिर पड़ा और सिर से खून निकलने लगा. हादसे के बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

शराब दुकान हटाने की मांग

वहीं घटना के घटना स्थानीय लोगों और महिलाओ ने चक्काजाम कर दिया. लोगों ने शराब दुकान हटाने मांग कर की. लोगों का कहना है कि शराब दुकान के चलते आधी से ज्यादा सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं. इस करण से आए दिन सड़क हादसे होते हैं. पुलिस के समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम हटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details