छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवक की मौत - भिलाई स्मृति नगर चौकी

भिलाई सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं भिलाई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Bhilai Smriti Nagar Chowki
भिलाई स्मृति नगर चौकी

By

Published : Sep 14, 2022, 10:25 AM IST

दुर्ग: भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में बीती रात को रानी अवंती बाई चौक कोहका के पास एक जोरदार सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक घायल है. स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है.

यह भी पढ़ें:सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान

बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई:भिलाई पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार निवासी तरुण पांडेय (22), हिमांशु कुमार (24) और पांडातराई जिला कबीरधाम निवासी सूरज कुमार साहू (24) एक ही बाइक से जुनवानी की तरफ गए हुए थे. रात में करीब 11:30 बजे तीनों कोहका की तरफ लौट रहे थे. रास्ते में रानी अवंती बाई चौक के पास दुर्लभ ट्रेडर्स के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक चालक तरुण पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. वह नेवी की लिखित परीक्षा पास कर ली थी. तीन बाद उसका फिजिकल टेस्ट होने वाला था. वहीं सूरज कुमार साहू की अस्पताल में मौत हुई. हिमांशु कुमार भी घायल है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं बाकी दोनों युवकों के बारे में पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details