छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: 'बिहान बाजार' में पहले दिन डेढ़ लाख से ज्यादा की बिक्री, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को खूब पसंद कर रहे लोग - Durg Panchayat Complex

दुर्ग जिला पंचायत कार्यालय परिसर में बिहान बाजार की शुरुआत की गई है. इस बाजार में 86 महिला समूहों ने स्टॉल लगाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री की. जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गोबर से बने दीये, अगरबत्ती, साबुन, फिनाइल जैसे तमाम उत्पाद शामिल हैं. बाजार के पहले दिन की बिक्री डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की रही.

bihan-bazaar-organized-in-durg-district-panchayat-complex
बिहान बाजार

By

Published : Nov 6, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 2:12 PM IST

दुर्ग:जिले में महिला स्वसहायता समूहों के उत्पाद विक्रय को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन की कवायद जारी है. प्रशासन की पहल पर जिला पंचायत परिसर में बिहान बाजार की शुरुआत की गई है.

बिहान बाजार का निरीक्षण करने महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे, एसपी प्रशांत ठाकुर, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधि जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे.

बिहान बाजार

पहले दिन डेढ़ लाख से ज्यादा की हुई बिक्री

इस बाजार में 86 महिला समूहों ने स्टॉल लगाकर अपने प्रोडक्ट की बिक्री की. जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन, गोबर से बने दीये, अगरबत्ती, साबुन, फिनाइल जैसे तमाम उत्पाद शामिल हैं. बाजार के पहले दिन का बिक्री डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की रही. निरीक्षण के दौरान एक स्टॉल पर समान खरीदी कर रहे एक ग्राहक को खुद जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने गोबर से बने दीपक की खूबी समझाई और उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित भी किया.

सीएम भूपेश बघेल की दूरगामी सोच से महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी

बिहान बाजार

कलेक्टर के इस प्रयास को देखकर समूहों की महिलाओं में भी अपने प्रोडक्ट के प्रति आत्मविश्वास बढ़ गया. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि इस बाजार की कल्पना सीएम भूपेश बघेल की दूरगामी सोच और उनके प्रयास का नतीजा है. जिला प्रशासन ने गोधन से बने उत्पाद के विक्रय के लिए महिला समूहों को प्रेरित किया और आज इसका प्रतिफल साफ दिखाई दे रहा है. यहां विक्रय के लिए लाए गए सामान हाथों हाथ बिक रहे हैं, जिले की महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.

महापौर बाकलीवाल ने की सराहनादुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि इस बाजार में बिकने वाले सभी सामान बहुत ही आकर्षक हैं. यहां आने वाला कोई भी बिना खरीदी के नहीं जा सकता. हमारी महिला समूह की बहनों ने इसे बखूबी सजाया है. उन्होंने खुद कई स्टॉलों का निरीक्षण किया और बहुत सारे सामान की खरीदी की, जिनमें दिवाली से जुड़े दीपक और छत्तीसगढ़ी व्यंजन शामिल हैं. वहीं इस बाजार और लोकल फॉर वोकल के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच है. जहां लोकल फॉर वोकल के लिए बाजार खोले गए हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाए गए हैं.
Last Updated : Nov 6, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details