छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Targets BJP On Malkit Singh Murder: छत्तीसगढ़ भाजपा पर बरसे बघेल, कहा- भिलाई में युवक की हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश - Bhupesh Baghel visit to Bijapur

Bhupesh Targets BJP On Malkit Singh Murder सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को एक बार फिर मुद्दाविहीन बताते हुए भिलाई मलकीत सिंह मर्डर पर जबरन राजनीति करने का आरोप लगाया है. Bhupesh Baghel visit to Bijapur

Bhupesh Targets BJP On Malkit Singh Murder
मलकीत सिंह हत्याकांड पर भूपेश का बीजेपी पर निशाना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 3:03 PM IST

सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ भाजपा को बताया मुद्दा विहिन

रायपुर:भिलाई मलकीत सिंह मर्डर केस को भाजपा जबरदस्ती धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है इसलिए इस प्रकार की घटना को सांप्रदायिक बनाने में लगी हुई है. ये आरोप सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाया.

छत्तीसगढ़ भाजपा पर बरसे बघेल: बीजापुर दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से बात की. उस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि भिलाई में पिक्चर देखने गए थे उसमें कुछ बात हुई थी एक युवक की हत्या हुई है, यह दुर्भाग्य की बात है. जो आरोपी है वह सभी पकड़े गए हैं. बावजूद इसके भाजपा इसे मुद्दा बना रही है.

इस मामले को जबरदस्ती राजनीतिक रंग देकर भिलाई में प्रदर्शन किया जा रहा है. भाजपा के पास इसके अलावा कुछ काम नहीं है- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Malkit Singh Murder Case In Bhilai: भिलाई में मलकीत सिंह के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर पैदल मार्च, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी मौजूद
Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव

कांग्रेस की लिस्ट में अभी कुछ और समय:सीएम बघेल ने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट के लिए मंथन चल रहा है. प्रक्रिया चल रही है. पीसीसी की एक बैठक हो गई है. दो तीन बैठकें और होगी, उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. जिसमें नाम तय होंगे.

21 को प्रियंका गांधी, 28 सितंबर को खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा:छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर लगातार भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 21 सितंबर को प्रियंका गांधी भिलाई दौरे पर आ रही है. 28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे.

Last Updated : Sep 18, 2023, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details