भूपेश बघेल ने कहा कि इस तरह का प्रयोग कई जगह किया गया है तो छत्तीसगढ़ में भी इसका प्रयोग करके देख लेते हैं.
सीएम ने शराब की प्लास्टिक पैकेजिंग को बताया एक्सपेरीमेंट, ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने पहुंचे थे भिलाई - भूपेश बघेल
दुर्गः भिलाई में हावड़ा मुंबई रेल लाईन पर बने बहुप्रतीक्षित नेहरू नगर ओवर ब्रिज का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकापर्ण किया. इस दौरान भूपेश बघेल ने प्लास्टिक की बोतल में शराब बेचे जाने के निर्णय को प्रायोगिक बताया.
![सीएम ने शराब की प्लास्टिक पैकेजिंग को बताया एक्सपेरीमेंट, ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने पहुंचे थे भिलाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2525031-735-e961214e-f642-40ba-a10e-7e384f8173ed.jpg)
ओवर ब्रिज का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे जनता के सुपुर्द करते हुए इसकी विधिवत पूजा अर्चना की और फीता काटकर इसे जनता के हवाले किया. इस अवसर पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन उपस्थित रहे. यहां लोकापर्ण अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया.
सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर श्रम विभाग योजना के तहत 90 ई- रिक्शा की महिला हितग्राहियों को चाबी भेंट की और उन्हें हरी झंडी दिखाई. यहां सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि इस ब्रिज को पूर्व सांसद मोहन लाल बाकलीवाल ब्रिज के नाम पर रखा जाएगा.