छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: पुलिस थानों में बना बाल मित्र कक्ष, सीएम ने किया लोकार्पण - बाल मित्र कक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को दुर्ग जिले के 7 थानों में बने बाल मित्र कक्ष का लोकार्पण किया. पुलिस की पहल को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुशी जताई और इससे बाल अपराधियों को सुधारने में विशेष लाभ मिलने की बात कही.

पुलिस थानों में बना बाल मित्र कक्ष, सीएम ने किया लोकार्पण

By

Published : Aug 12, 2019, 6:34 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बाल अपराधियों के मनोरंजन के लिए एक अच्छी पहल की है. पुलिस बाल अपराधियों की मनोरंजन के साथ उन्हें सही मार्गदर्शन देने के लिए ये पहल शुरू की है.

पुलिस थानों में बना बाल मित्र कक्ष, सीएम ने किया लोकार्पण
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दुर्ग के 7 थानों में बाल मित्र कक्ष बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इन बाल मित्र कक्ष का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

आम वेशभूषा में बच्चों के साथ खेलेंगे पुलिसकर्मी
दुर्ग जिले के 7 थानों को बाल मित्र कक्ष बनाया गया है. इसमें पुरानी भिलाई, पाटन, जामुल, दुर्ग सिटी कोतवाली, मोहन नगर, पुलगांव, उतई पुलिस थाना शामिल है. बाल मित्र कक्ष में बच्चों के खेलने-कूदने और मनोरंजन की तमाम व्यवस्थाएं की गई है. व्यवस्थाओं के साथ पुलिस अधिकारी को बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं. बाल मित्र कक्ष में पुलिस अधिकारी वर्दी में नहीं आम वेशभूषा में बच्चों के साथ खेलते नजर आएंगे.

मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता
बाल मित्र कक्ष के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद सभी बाल मित्र कक्ष का निरीक्षण किया और वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बाल मित्र कक्ष में व्यवस्था और खेलकूद के लिए उपलब्ध सामग्री देख मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन कक्षों से लाभ मिलने की उम्मीद जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details