दुर्ग:महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भरोसे की यात्रा शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेलूद में भरोसा की यात्रा में शामिल हुए. यहां सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने रमन सिंह और पीएम मोदी को जमकर घेरा.
मोदी पर भूपेश का निशाना:भूपेश बघेल ने कहा कि5 साल से छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं हुए. प्रधानमंत्री जी आए और झूठ परोसकर चले गए.प्रदेश में धान खरीदी केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार ने खोला. सोसाइटियों में कांग्रेस सरकार ने बढ़ोतरी की. किसान से 20 क्विंटल धान लेने का फैसला कांग्रेस सरकार ने किया. अब चुनाव में केंद्र सरकार पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. सीएम ने रमन सिंह को भी घेरा.
छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार ने 2014 में 15 क्विंटल की जगह 10 क्विंटल धान खरीदने का ऐलान किया. डबल इंजन की सरकार में 10 क्विंटल कैसे हो गया? इस सरकार के समय 300 रुपये बोनस सिर्फ चुनाव के समय मिलते थे. मैंने पीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है किसानों को बोनस मत दो, मैंने लिखा कि आप सिर्फ अनुमति दीजिए हम रमन सरकार के दो साल का बोनस भी किसानों को देंगे.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़