दुर्ग: दूसरे चरण के चुनाव में वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज कल्याण विभाग में हुए घोटाले पर पूर्व की रमन सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'पूर्व मुख्यमंत्री के राज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं, जो अब सामने आ रहे हैं. ये घोटाले वर्तमान केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन राज्य मंत्री रेणुका सिंह के कार्यकाल में हुए हैं तो रेणुका सिंह को तो जवाब देना ही होगा'.
रमन के राज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - रेणुका सिंह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पर लगे करोड़े के आरोप पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के राज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं.
![रमन के राज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5911622-thumbnail-3x2-ytew.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश का रमन सिंह पर हमला
सीएम बघेल ने कहा कि, 'ये घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल के समय का है जब समाज कल्याण विभाग में हुए 1 हजार करोड़ का घोटाले उजागर हुआ था. इसमें उच्च न्यायालय की ओर से जांच के आदेश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल के घोटाले अभी उजागर हो रहे हैं.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह इस मामले में सफाई दे चुकी हैं, उनका कहना है कि इस घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:36 PM IST