भिलाई:भिलाई में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है. बीती रात भिलाई के कपसदा खपरी मार्ग पर सड़क किनारे लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला. सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो फौरन पुलिस को इलकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पहली नजर में मामला हत्या का लगा रहा है. युवक के सिर पर किसी ने भारी पत्थर से वार कर हत्या की है. पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है.
भिलाई में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - murder by crushing stone
Bhilai Man Murder भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक के सिर पर किसी ने भारी पत्थर से वार कर हत्या की है. कुम्हारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2024, 3:44 PM IST
क्या है पूरा मामला: कुम्हारी टीआई संजय मिश्रा ने बताया, "बीती रात कपसदा से खपरी मार्ग के बीच में सड़क किनारे लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला. ग्रामीणों से 8:30 से 9 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर कुम्हारी थाना पुलिस की टीम पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच के बाद मामला हत्या का लग रहा है. किसी भारी पत्थर से युवक का सिर कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी: पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान गोपाल सोनवानी निवासी ग्राम कपसदा के रूप में किया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.