छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी बोगी में आग लगने से हड़कंप, धुआं उठने के बाद मची अफरातफरी - पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी 2 कोच में आग

Bhilai Train Accident दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. पुरी से अहमदाबाद की ओर जा रही पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच बी 2 के ब्रेक शू में आग लग गई. एसी बोगी में आग लगने से हड़कंप मचा. जिसके बाद भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर ट्रेन को रोककर आग पर काबू पाया गया. Fire Broke Out In Puri Ahemdabad Express

fire broke out in puri ahemdabad express
पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में आग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 1:09 PM IST

पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस में आग

दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन आज बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. पुरी से अहमदाबाद की ओर जा रही पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच B2 में अचानक धुआं निकालने से हड़कंप मच गया. दरअसल छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी बी 2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में आग लग गई. धुआं देखते ही ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में रोका गया. इसके बाद स्टेशन स्टाफ ने देखा कि ब्रेक शू के पास से लगातार धुआं निकल रहा है और हल्की सी आग लगी हुई है. चिंगारी भी निकल रही थी.

धुआं देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर भिलाई पावर हाउस स्टेशन में ट्रेन को रोका गया. तत्काल भिलाई पावर हाउस स्टेशन स्टाफ को सूचित किया गया और हैवी पंप से पानी मार कर आग को बुझाया गया और ब्रेक शू को क्रू मेम्बरों ने दुरुस्त किया.

अब ट्रेनों के एसी कोचों में आग लगने से पहले ही लग जाएगा पता, बजने लगेगा अलार्म
दीवाली के दिन जगदलपुर के कबाड़ डंपयार्ड में भड़की आग, लाखों का सामान जलकर खाक

आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी 2 कोच में आग लग गई. आग कोच के नीचे तरफ लगी थी, जिस पर पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में काबू पाया गया. 10:20 पर यह ट्रेन पावर स्टेशन पहुंची थी, जहां पर यात्रियों ने हल्ला किया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है. इसके बाद तत्काल रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस घटना के बाद करीब घंटेभर ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. स्टेशन स्टाफ और ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

Last Updated : Nov 15, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details