छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दिन में रेकी कर रात में तोड़ता था सूने घरों के ताले

Bhilai Theft भिलाई में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी चोर पहले भी दुष्कर्म और मारपीट के मामले में कई बार जेल जा चुका है.

Bhilai Theft
भिलाई में चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 11:55 AM IST

भिलाई: पाटन थाना क्षेत्र के चीचा गांव में एक ही रात में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी. पुलिस ने भी किसी भी हाल में चोर को पकड़ने की ठान ली और इसपर काम शुरू कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोर को गिरफ्तार कर लिया.

पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया पाटन पुलिस व एसीसीयू की टीम ने चीचा गांव के नालीपार में दबिश देकर आरोपी रामदयाल निर्मलकर को पकड़ा. आरोपी रायपुर जिले के मुजगहन थाना के रवेली गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने तीनों घरों में चोरी की बात कबूली.

गांव में तीन घरों के तोड़े थे ताले:चीचा में दिलीप साहू, भीखम लाल साहू व तेजप्रकाश ठाकुर के घर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दिलीप साहू के घर आरोपी ने चांदी के सिक्के, चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, कैश दो हजार रुपये, भीखम साहू के घर से दवाई छिड़कने वाली मशीन कीमत 12 हजार रुपये और तेजप्रकाश ठाकुर के घर से एक बोरी धान कीमत आठ सौ रुपये कुल 14 हजार आठ सौ रुपये की चोरी करना स्वीकार किया.आरोपी की निशानदेही पर चोरी के लिए उपयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर लिया है.

रेप और मारपीट के मामले में जा चुका है जेल: आरोपी रामदयाल इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं में शामिल था. थाना अर्जुनी, थाना अभनपुर, धमतरी, अमलेश्वर, रानीतराई क्षेत्रों में घूम-घूमकर दिन में रेकी करता था रात में चोरी करता था. आरोपी मारपीट और दुष्कर्म के केस में भी पहले गिरफ्तार हो चुका है.

वाट्सअप हैक कर ठगी करने वाला झारखंड से अरेस्ट, बेमेतरा के बेरला थाने का है मामला
हेलमेट में छिपाकर गांजा की तस्करी, 27 लाख के माल समेत तस्कर गिरफ्तार
कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपये खाते से गायब


Last Updated : Jan 18, 2024, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details