छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले बीएसपी प्रबंधन ने पांच कंपनियों को किया सील - भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट यूनिट

दुर्ग भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने करीब पांच कंपनियों को सील किया है. इसके साथ ही कुल 70 करोड़ से भी ज्यादा कीमत वाली जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

Durg Bhilai latest news
बीएसपी प्रबंधन की कार्रवाई

By

Published : Sep 9, 2022, 10:38 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है. खुर्सीपार में जीई रोड स्थित पांच कंपनियों को स्टील प्लांट प्रबंधन ने सील किया है. भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट यूनिट ने भारी भरकम अमले के साथ यह कार्रवाई की है.

सुबह से जारी रही कार्रवाई: यह कार्रवाई सुबह पांच बजे डीजीएम केके यादव के नेतृत्व में शुरू हुई. पुलिस टीम ने तेलहा नाला के पास बंसद ब्रदर्स, दुर्गा धर्म कांटा और बंसल कर्मिशियल कंपनी सहित लक्ष्मी चंद्र अग्रवाल और करणा बंसल को सील करने की कार्रवाई की है.

सेल के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई: यह कार्रवाई सेल के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई रही. इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ मौजूद थे. कब्जादार की तरफ से मौके पर उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट से निवेदन किया. मजिस्ट्रेट ने परिवार को 24 घंटे की मोहलत दी थी. फिर 24 घंटे बाद यह कार्रवाई शुरू हुई.कुल 2 एकड़ जमीन जिसका बाजार कीमत लगभग 70 करोड़ आंका गया है ऐसी बेशकीमती बीएसपी भूमि पर कब्जेदार द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था. इसके अलावा जो जो भूमि इन्हें बीएसपी से आवंटित थी. उस भूमि पर 22 करोड़ का राजस्व बकाया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details