भिलाई:भिलाई स्टील प्लांट से यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मजदूर ने दम तोड़ दिया है. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. गंभीर घायल मजदूर का रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
भिलाई स्टील प्लांट हादसे में जख्मी मजदूर की मौत - बीएसपी मजदूर की मौत
Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को गंभीर रूप से घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई.
![भिलाई स्टील प्लांट हादसे में जख्मी मजदूर की मौत Bhilai Steel Plant accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-01-2024/1200-675-20497005-thumbnail-16x9-img.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 13, 2024, 7:04 AM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 7:31 AM IST
क्रेन के हुक की चपेट में आया मजदूर: बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ए शिफ्ट के दौरान यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के फिनिशिंग एरिया में काम चल रहा था. 38 साल का ठेका श्रमिक बाबूराव स्क्रैप उठवाने का काम कर रहा था. इसी दौरान क्रॉप बकेट में रेल के कटे टुकड़ों को एडजस्ट करते समय क्रॉप बकेट का लिफ्टिंग टैकल लगने से बाबूराव घायल हो गया. बाबूराव के सीने और कमर में काफी चोट लग गई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भिलाई से रायपुर किया शिफ्ट: हादसे के बाद ठेकेदार बाबूराव को प्लांट के मुख्य मेडिकल पोस्ट पर ले जाया गया. जहां जांच कर सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया. वहां आईसीयू में बाबूलाल को रखा गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मजदूर की मौत हो गई. बता दें भिलाई स्टील प्लांट में बड़ी संख्या में ठेका मजदूर काम करते हैं.