छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीन ने भिलाई स्टील प्लांट से खरीदा हजारों टन स्टील - भिलाई इस्पात संयंत्र न्यूज

छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने चीन को बिलेट स्टील का निर्यात किया है. भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने 40 हजार टन बिलेट स्टील का निर्यात किया है. भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने विश्व के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश चीन को कोरोना काल के संकट में बिलेट स्टील का निर्यात करके सफलता हासिल की है.

Bhilai Steel Plant (BSP)
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी)

By

Published : May 24, 2020, 3:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:07 AM IST

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने चीन को 40 हजार टन बिलेट स्टील का निर्यात किया है. भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के अत्याधुनिक इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कोरोना संकट काल में भी उत्पादन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है. एसएमएस-3 के कन्टीन्यूअस कास्ट बिलेट की विश्व के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश चीन में इन दिनों अच्छी मांग हैं.

भिलाई इस्पात संयंत्र ने चीन को किया निर्यात

चीन में कोरोना वायरस के कारण स्टील उत्पादन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से चीन ने 60 हजार टन बिलेट (ठोस लोहे की बीम) स्टील की मांग भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से की है. जिसमें से 40 हजार टन का ऑर्डर पूरा किया जा चुका है. वहीं 20 हजार टन बिलेट की मांग जल्दी ही पूरी कर दी जाएगी.

बीएसपी में निर्मित बिलेट स्टील

चीन सहित कई देशों ने मंगाया बीएसपी का स्टील

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से देश के नौसेना के साथ-साथ अन्य देशों ने भी भिलाई इस्पात सयंत्र(BSP) से उत्पादन किया स्टील मंगवाया है. नेपाल, फिलीपींस, रसिया से मांग आ चुकी है. एक ओर पूरी दुनिया चीन को ही कोरोना वायरस के संक्रमण का कारण मान रही है और आयात-निर्यात पर पाबंदी के लिए कई देश मांग कर रहे हैं. दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका और चीन के व्यापारिक संबंध में कमी देखी गई है.

चीन रवाना किया बिलेट स्टील

कोरोना काल में निर्यात करने में सफलता हासिल की

भिलाई इस्पात सयंत्र(BSP) में बीते माह से भारी मात्रा में सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 की ओर से निर्मित बिलेट का निर्यात चीन को किया जा रहा है. कोरोना के संकट काल को अवसर में बदलते हुए सेल-बीएसपी ने भिलाई में निर्मित बिलेट का निर्यात करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें-दुर्ग: मिक्चर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


20-20 हजार टन के दो खेप चीन को निर्यात

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 की ओर से 40 हजार बिलेट को 20-20 हजार टन करके दो बार में चीन को निर्यात किया गया. अब तक इस साइज में 40 हजार टन बिलेट का निर्यात ऑर्डर पूरा किया जा चुका है. इस ऑर्डर के तहत सेल-बीएसपी के एसएमएस-3 की ओर से अब तक सात रैक बिलेट की आपूर्ति की जा चुकी है. यह सभी निर्यात विशाखापट्टनम पोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत इस बिलेट साईज में दस-दस हजार टन के दो एक्सपोर्ट ऑर्डर की आपूर्ति की जानी है, जिसमें बिलेट के पहले खेप को चीन के लिए रवाना किया गया.

Last Updated : May 25, 2020, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details