दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने चीन को 40 हजार टन बिलेट स्टील का निर्यात किया है. भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के अत्याधुनिक इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने कोरोना संकट काल में भी उत्पादन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है. एसएमएस-3 के कन्टीन्यूअस कास्ट बिलेट की विश्व के सबसे बड़े इस्पात उत्पादक देश चीन में इन दिनों अच्छी मांग हैं.
चीन में कोरोना वायरस के कारण स्टील उत्पादन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से चीन ने 60 हजार टन बिलेट (ठोस लोहे की बीम) स्टील की मांग भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से की है. जिसमें से 40 हजार टन का ऑर्डर पूरा किया जा चुका है. वहीं 20 हजार टन बिलेट की मांग जल्दी ही पूरी कर दी जाएगी.
चीन सहित कई देशों ने मंगाया बीएसपी का स्टील
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) से देश के नौसेना के साथ-साथ अन्य देशों ने भी भिलाई इस्पात सयंत्र(BSP) से उत्पादन किया स्टील मंगवाया है. नेपाल, फिलीपींस, रसिया से मांग आ चुकी है. एक ओर पूरी दुनिया चीन को ही कोरोना वायरस के संक्रमण का कारण मान रही है और आयात-निर्यात पर पाबंदी के लिए कई देश मांग कर रहे हैं. दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक अमेरिका और चीन के व्यापारिक संबंध में कमी देखी गई है.