छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सेल ने दोबारा शुरू की फर्निशिंग अलाउंस स्कीम, अफसरों को होगा फायदा

भिलई स्टील प्लांट में सेल प्रबंधन ने 5 साल पहले अघोषित रूप से बंद फर्निशिंग अलाउंस स्कीम दोबारा शुरू कर दी है. स्कीम के शुरू होने से इसमें अफसर 15 हजार से डेढ़ लाख तक के सामान की खरीदी कर सकेंगे.

Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट

By

Published : May 7, 2021, 6:08 PM IST

भिलाई:स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 5 साल पहले अघोषित रूप से बंद फर्निशिंग अलाउंस स्कीम दोबारा शुरू की है. स्क्रीम के शुरू होने से बीएसपी के अफसर 15 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक के सामान की खरीदी कर सकेंगे. अफसरों को फर्निशिंग अलाउंस देने की प्रक्रिया 25 साल पहले शुरू हुई थी. इस बार स्कीम को मॉडिफाई किया गया है. पहले यह सुविधा केवल की ई- 4 ग्रेड तक के अफसरों के लिए उपलब्ध थी. अब ई-1 ग्रेड तक के अफसरों को (एमटीटी छोड़कर) स्कीम में शामिल किया गया है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

25 साल पहले शुरू हुई थी स्कीम
अफसरों को फर्निशिंग एलाउंस देने की प्रक्रिया 25 साल पहले शुरू हुई थी. हालांकि साल 2014 में अघोषित रूप से इस स्कीम को बंद कर दिया था. लगातार इस स्क्रीम को लागू करने की मांग उठा रही थी. जिसे दोबारा 5 मई को लागू किया गया था. जो अफसर पूर्व में इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं. उसके बाद उनका ग्रेड बदलाव किया गया है. इस बार उस राशि को काटकर वर्तमान ग्रेड के लिए निर्धारित राशि दी जाएगी.

कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक आज


ई-1 ग्रेड अफसरों को भी मिलेगा फायदा

अफसरों के खातों में राशि जमा होने के 2 महीने के भीतर सेल के नाम का बिल पर्सनल विभाग में जमा करना होगा. सेल ने बेड, दीवान, सोफा, टेबल, साइड बोर्ड, गीजर, इनवर्टर, लैपटॉप, कम्प्यूटर, कारपेट, पर्दे, मैट्रेस के लिए अलाउंस देना तय किया है. लंबे समय बाद इसे शुरू किया गया है. इस बार स्कीम में बदलाव किया गया है. इस स्क्रीम के तहत पहले यह सुविधा केवल की ई- 4 ग्रेड तक के अफसरों के लिए ही उपलब्ध थी. लेकिन इस बार अब ई-1 ग्रेड तक के अफसरों को स्कीम में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details