छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg News: चलती बाइक पर रोमांस पड़ा भारी, वायरल वीडियो के बाद कपल गिरफ्तार - एसपी अभिषेक पल्लव

भिलाई की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे युवक से रोमांस करती युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी कपल को हिरासत में लिया है. सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत, लोगों की जान खतरे में डालने और चोरी की बाइक का इस्तेमाल करने के आरोप में कार्रवाई की गई है. Viral video of romance on bike in Bhilai

Durg Crime News
चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी

By

Published : Jan 23, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 8:35 AM IST

चलती बाइक पर रोमांस

दुर्ग:भिलाई में बिना नंबर प्लेट की बाइक पर रोमांस कर रहे कपल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई. दुर्ग जिले में चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो मानो पुलिस और ट्रैफिक नियमों को चिढ़ाने के लिए बना कर वायरल किया गया था. रविवार को पुलिस ने आरोपी कपल को पकड़कर क्राइम सीन रीक्रिएट कराया. पकड़े गए आरोपी जावेद (27 वर्ष) की वैशाली नगर क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान है, जिसने डेढ़ लाख कीमत की चोरी की बाइक को 9000 में खरीदा था.

बाइक चलाते कपल कर रहा था रोमांस, दोस्त बना रहे थे वीडियो:कपल‌ को इस तरह भिलाई की सड़कों पर घूमता देख कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी नजर आ रही है. वो लड़के को गले लगाए हुए है. दोनों पूरे शहर में ऐसे ही घूमते नजर आए. इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे और वो भी वीडियो बनाते दिखे.

बाइक की टंकी पर बैठी थी युवती, कभी गले लगाती कभी चूमती:शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक बिना नंबर की ब्लैक कलर की बाइक पर एक लड़का भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम पीछे वाले रास्ते से निकला. उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे. ग्लोब चौक पर भी लोगों ने देखा कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं. बाइक की टंकी पर बैठी युवती कभी उसे गले लगाती तो कभी चूमती. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. ये लोग ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए नेहरू नगर भेलवा तालाब के आगे कुछ देर रुके. उसके बाद वहां से स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए.

चलती बाइक पर रोमांस करता कपल

एसपी ले गए ग्लोब चौक, रीक्रिएट कराया क्राइम सीन:बाइक सवार कपल के साथ ही एक स्कूटर सीजी 07 सीएफ 0919 चालक युवक और पीछे बैठी युवती भी उनके साथ रेस्टोरेंट तक गए. इससे साफ था कि बाइक सवार लड़का और लड़की ये सारा काम जानबूझकर खुलेआम कर रहे थे. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के लिए देर रात 9 बजे आरोपियों को लेकर ग्लोब चौक पहुंचे.

शिनाख्त न हो इसके लिए हटाई थी नंबर प्लेट:एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरोपी जावेद के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाएगी. उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया, वो एक साल पहने राजनांदगांव से चोरी हुई थी. चोरी की डेढ़ लाख रुपए की बाइक को केवल 9000 में बिना दस्तावेज के खरीदा था. बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगाया था और चेहरा ढंककर अश्लील हरकतें कर रहे थे, ताकि पुलिस उन्हें आईडेंटीफाई न कर पाए. पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनके साथ चल रही बाइक के नंबर से दोस्तों की पहचान हुई, जिनसे आरोपी का पता मिला."

Delhi republic day celebration : भिलाई के रिखी क्षत्रिय फिर दिखाएंगे जौहर

बच्चों और महिलाओं पर पड़ सकता है बुरा असर:एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि "इन्हें लग रहा था कि ये पुलिस को छका कर निकल जाएंगे. लेकिन दिनदहाड़े इस तरह की अश्लील हरकतें करना जिससे बच्चों और महिलाओं के दिमाग पर भी असर पड़ सकता है और क्राइम को बढ़ावा मिल सकता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस जोड़े को गिरफ्तार किया है."

रैश ड्राइविंग की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक से करें:एसपी ने दुर्ग और भिलाई के लोगों से रैश ड्राइविंंग न करने की अपील की. कहा "यदि कोई रैश ड्राइविंग कर रहा है तो मेरे नंबर 7898815399 पर काॅल करें या उसके नंबर प्लेट की फोटो खींचकर वाट्सएप करें. उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बाइक को जब्त किया जाएगा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा."

Last Updated : Jan 23, 2023, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details