छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Power House Cross Over Bridge : भिलाई पावर हाउस क्रॉस ओव्हर ब्रिज एक ओर से खुला, लाखों लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Bhilai Power House Cross Over Bridge भिलाई पावर हाउस क्रॉस ओव्हर ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिला प्रशासन ने निरीक्षण के बाद ब्रिज को एक ओर से शुरु करवाया है. क्रॉस ओव्हर ब्रिज खुलने से दुर्ग भिलाई से रायपुर आने वालों को बड़ी राहत मिली है.

Durg Bhilai News
भिलाई पावर हाउस क्रॉस ओव्हर ब्रिज एक ओर से खुला

By

Published : Jun 28, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 12:58 PM IST

दुर्ग : भिलाई पावर हाउस चौक पर बना प्रदेश का पहला क्रॉस ओव्हर ब्रिज आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. दुर्ग भिलाई से रायपुर आने जाने वालों के लिए यही बड़ी राहत की खबर है.इस ब्रिज की खास बात ये है कि इसे बनाने के लिए पुराने ब्रिज को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया और ना ही ब्रिज को तोड़ा या बंद किया गया. पुराने ब्रिज से करीब साढ़े 6 मीटर ऊपर लोहे का आर्क डालकर इस ब्रिज को दोनों ओर से जोड़ा गया. जिसके कारण अब ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा. इस ब्रिज की लंबाई करीब 16 मीटर है और इसे 66 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.

कब पूरा करना थान ब्रिज:इस ब्रिज को निर्माण एजेंसी ने 5 जून तक पूरा करने का वादा किया था. लेकिन एजेंसी ने निर्माण कार्य में देरी की.जिसके कारण इसे 26 जून तक भी पूरा नहीं किया जा सका.लेकिन ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से तैयार था.लिहाजा जिला प्रशासन ने निर्माण एजेंसी के साथ ब्रिज का मुआयना किया और आज से इसे खोलने का फैसला किया. वहीं दूसरे तरफ का काम जल्द पूरा कर इसे एक हफ्ते में खोलने का अल्टीमेटम निर्माण एजेंसी को दिया गया है.

किन ब्रिजों पर आवागमन हुआ शुरु : आपको बता दें कि दुर्ग से कुम्हारी के बीच कुम्हारी, डबरापारा,पावर हाउस और सुपेला फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है. इसमें सबसे पहले कुम्हारी ओवर ब्रिज को रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली और फिर सुपेला ओवर ब्रिज को शुरु किया जा चुका है. ब्रिज को शुरू करने के बाद अब सुपेला घड़ी चौक पर ना सिर्फ ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है.बल्कि दुर्घटनाएं भी कम हो रहीं हैं. सुपेला ब्रिज का निर्माण 87.20 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है.ये ब्रिज चारों ब्रिज की तुलना में सबसे लंबा है.इसकी लंबाई 2100 मीटर है.जो चंद्रा मौर्या चौक से शुरू होकर सुपेला थाना तक जाता है.अब ब्रिज के नीचे मॉडिफिकेशन,सड़क और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है.

डबरापारा में रेलवे लाइन के कारण निर्माण में हुई देरी: पावर हाउस का ब्रिज शुरु करने के बाद आखिरी ब्रिज डबरापारा बच जाएगा. जो रेलवे के कारण पूरा नहीं हो सका है. रेलवे लाइन के ऊपर ब्रिज बनने के कारण रेलवे से एनओसी मिलने में देरी हुई.जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी हुई,इस ब्रिज के लिए निर्माण एजेंसी ने एप्रोच ब्रिज तैयार कर लिया है. इसके बाद फ्लाईओव्हर का काम खत्म किया जाएगा. 580 मीटर लंबे इस ब्रिज को 55.19 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. ब्रिज की लंबाई 580 मीटर और चौड़ाई 18.50 मीटर है.

भिलाई क्रॉस ओव्हर ब्रिज का इंतजार हुआ खत्म, आज से दौड़ेंगी सरपट गाड़ियां
दुर्ग के टोल प्लाजा पर कांग्रेसियों का हंगामा,07 पासिंग की गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग
फाइनेंस की गाड़ियों को किराए पर चलाने के नाम पर की गई ठगी

किस ब्रिज को कब होना था कंप्लीट : आपको बता दें कि सुपेला फ्लाईओव्हर ब्रिज को दिसंबर 2022, कुम्हारी फ्लाईओव्हर को नवंबर 2021, पावर हाउस फ्लाईओव्हर को सितंबर 2022 और डबरापारा फ्लाई ओव्हर को दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना था.लेकिन लेटलतीफी के कारण सभी ब्रिज को पूरा करने में एक से दो साल अधिक का समय लग चुका है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details