भिलाई:छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल होने के कारण लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की जा रही है. इस बीच भिलाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को साढ़े 9 लाख रुपये कैश मिले. वाहन में बैठे व्यापारी ने कैश से संबंधित कोई सही जानकारी नही दी. पुलिस ने आयकर विभाग को इसे लेकर पत्र भेजा है.Cash Found During Vehicle Checking In Bhilai
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है. यहां चुनाव को देखते हुए लगातार वाहन की चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान 12 और 13 सितंबर की दरम्यानी रात को पुलिस ने एक वाहन से साढ़े 9 लाख रुपये कैश बरामद किए. वाहन में एक व्यापारी बैठा था. व्यापारी से जब पुलिस ने कैश संबंधित दस्तावेज मांगे तो व्यापारी की ओर से पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिया गया. दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने व्यापारी को एक सप्ताह के अंदर कैश के संबंध में पूरी जानकारी देने को कहा है. साथ ही पुलिस ने कैश को जब्त कर आयकर विभाग को इस बारे में एक पत्र लिखा है.