छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai News: दूसरे राज्य की कंपनी से बड़ी डील कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर - भिलाई में ठगी

Bhilai News लोग अपना व्यापार बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए अब दायरा बढ़ाने लगे हैं. खासकर व्यापारी वर्ग जो अब अपने शहर, जिले, प्रदेश से निकलकर दूसरे राज्यों में बिजनेस फैला रहे हैं. लेकिन बिना छान बीन और सिर्फ विश्वास के आधार पर डील करने के दौरान कई बार उन्हें बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसा ही कुछ भिलाई की एक कंपनी के साथ हुआ.Durg News

Bhilai News
भिलाई में धोखाधड़ी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 11:17 AM IST

भिलाई\दुर्ग: हथखोज स्थित ओमकमल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बाईडिंग वायर, बारबेड वायर बनाकर बेचती है. कंपनी के सीआईओ महेश कुमार बंसल है. महेश ने कुछ दिन पहले अहमदाबाद के गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी, जिसके मालिक सुनील और संचालक रंजित है, उनसे माल को लेकर सौदा किया. 18 लाख 10 हजार 566 रुपये में दोनों के बीच डील हुई. साथ ही माल भेजने के बाद रकम देने की बात दोनों के बीच हुई.

ओमकमल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सौदे के मुताबिक 25.040 टन एनएस बाइडिंग और बारबेड वायर बनाया और माल को लोड कर अहमदाबाद भिजवाया. माल के साथ कंपनी के मार्केटिंग कर्मचारी संदीप मुखर्जी को भी भेजा.

अहमदाबाद में क्या हुआ:डील के मुताबिक अनलोडिंग के पहले गुरुकृपा ट्रेडिंग कंपनी को 18 लाख 10 हजार 566 रुपये ओमकमल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को देना था, लेकिन गुरुकृपा के प्रोपराइटर्स ने सिर्फ 4 लाख रुपये का भुगतान किया. इस पर ओमकमल स्टील कंपनी ने अनलोडिंग से मना कर दिया. इसके बाद कंपनी के संचालक रंजित ने ओमकमल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मार्केटिंग कर्मचारी संदीप मुखर्जी से मिलीभगत की और दूसरी कंपनी में सारा माल बेच दिया और रकम का गबन कर लिया.

अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत महेश कुमार बंसल ने भिलाई 3 थाने में की. भिलाई - 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर धारा 408, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details