छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai News: ट्रांसपोर्टर ने किराए पर टैंकर लेकर किया 13 लाख का गबन - Embezzlement by renting tanker in Bhilai

Bhilai News भिलाई पुलिस ने किराए पर टैंकर लेकर गबन करने वाले ट्रांसपोर्टर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया. Embezzlement by renting tanker in Bhilai

Bhilai News
Transporter commits embezzlement

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 10:33 AM IST

भिलाई:किराए पर टैंकर लेकर राशि हजम करने वाले एक ट्रांसपोर्टर के खिलाफ वैशाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत एफआईआर की है. आरोपी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के ईंधन परिवहन का ठेका लिया था. उसके लिए पीड़ित ट्रांसपोर्टर के तीन टैंकर किराए पर लिए थे. आरोपी ने कमीशन रखने के बाद बाकी के रुपये पीड़ित ट्रांसपोर्टर को देने का वादा किया था लेकिन वह पूरी रकम हजम कर गया. इसके बाद पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने आरोपी के खिलाफ वैशाली नगर थाना में शिकायत की.

इस तरह की धोखाधड़ी: वैशालीनगर टीआई प्रदीप शोरी ने बताया कि जूनियर एमआइजी वैशाली नगर निवासी शिकायतकर्ता हेमंत कुमार सोनी पेशे से ट्रांसपोर्टर है. उसने न्यू खुर्सीपार निवासी आरोपी चंदन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि 7 जनवरी 2021 को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा लोडिंग के लिए निविदा निकाली थी. इसमें चंदन सिंह यादव भाग लेना चाहता था, लेकिन उसके पास लोडिंग के लिए ट्रक टैंकर नहीं था. उसने पीड़ित से ट्रक टैंकर किराए पर देने के लिए संपर्क किया. जिस पर पीड़ित ने अपने तीन टैंकर को उसे किराए पर दिया.

Bhilai Crime News: भिलाई में ढहे पानी टंकी का सरिया चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार
Youth Arrested With cash in MCB: घुटरीटोला चेक पोस्ट पर एमपी से आ रही कार में मिले 40 लाख
Bilaspur News : बिलासपुर पुलिस की सफलता, 44 लाख के चांदी के गहने और कई लाख कैश के साथ पकड़ाए दो आरोपी

आरोपी ने उससे कहा कि हर महीने किराए की जो भी राशि आएगी. उसमें से तीन प्रतिशत रखने के बाद बाकी के रुपयों को हर महीने की 15 तारीख तक उसके खाते में जमा कर देगा. वादा करने के बाद भी आरोपी ने किराए का एक रुपया भी पीड़ित को नहीं दिया. आरोपी ने किराए के 12 लाख 98 हजार 312 रुपये का गबन कर लिया. पीड़ित ने जब रुपयों के लिए उससे संपर्क किया. आरोपी ने पहले उसे रुपये देने का आश्वासन दिया और उसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. इससे परेशान पीड़ित ने वैशाली नगर थाना में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी चंदन सिंह यादव के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

हाइवा ले गए चोर: इधर भिलाई उतई थाना क्षेत्र के चुनकट्टा गांव में एक क्रशर के पास खड़ी हाइवा को अज्ञात चोर लेकर चले गए.उतई पुलिस गाड़ी और आरोपियों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला है कि बदमाश हाइवा चोरी कर उसे पाटन से अमलेश्वर होते हुए रायपुर की तरफ ले गए हैं. इसके आधार पर पुलिस आरोपयों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की गाड़ी को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी भी गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Sep 11, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details