छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कैंप लगाकर लोगों की कर रहे जांच - Diarrhea cases increased in Bhilai

Diarrhea cases increased in Bhilai: भिलाई में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की. इधर, निगम ने भी प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई रोककर टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है.

Diarrhea cases increased in Bhilai
भिलाई में डायरिया का प्रकोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 11:14 PM IST

भिलाई में डायरिया के केस बढ़े

भिलाई: जिले में डेंगू के बाद अब डायरिया ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार जिले में डायरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दरअसल, नगर निगम चरोदा क्षेत्र के अंतिम वार्ड डबरापारा के लोग इन दिनों डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. क्षेत्र में शनिवार को 5 नए मरीज मिले हैं. पिछले 6 दिनों में डायरिया के 32 मरीज पाए गए हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने अलर्ट जारी कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए लगाए कैंप:चरोदा नगर निगम के डबरापारा क्षेत्र में डायरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं. जांच के बाद लोगों को दवाई दी जा रही है. डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र में पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. निगम की ओर से टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि "क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. इसकी शिकायत पार्षद से की गई थी. हालांकि गंदे पानी की सप्लाई नहीं रोकी गई. गंदे पानी पीने की वजह से डायरिया फैला है."

Dengue Alert In Bilaspur: बिलासपुर में डेंगू का कहर, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
Dengue Havoc In Bhilai : भिलाई में डेंगू का बढ़ता डंक, अब तक 38 मरीजों की पुष्टि, बीएसएफ के जवान भी पॉजिटिव
Dengue Patients In Bhilai: भिलाई में 4 डेंगू मरीज मिलने से निगम अलर्ट, 6 कालोनियों में जांच को पहुंची मेडिकल टीम

निगम ने दी सफाई: इस बारे में निगम की टीम में कहा कि " क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पाइप लाइन में सुधार किया गया है. क्षेत्र में गंदे पानी सप्लाई होने वाले बोर को बंद कर दिया गया है. प्रभावित लोगों के घर का पानी सैंपल के लिए भेज गया था. निगम ने पानी के सैंपल के लिए पीएचई विभाग को भी भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है."

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:इधर, स्वास्थ्य विभाग भी डायरिया फैलने की जानाकारी के बाद अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मरीजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की. उल्टी दस्त से ग्रसित मरीजों को जांच के बाद दवा दिया गया है. बता दें कि भिलाई नगर निगम का अंतिम वार्ड डबरापारा प्रदेश के पीएचई गुरु रुद्र कुमार के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. इस क्षेत्र में कई दिनों से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details