भिलाई: जिले में डेंगू के बाद अब डायरिया ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार जिले में डायरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दरअसल, नगर निगम चरोदा क्षेत्र के अंतिम वार्ड डबरापारा के लोग इन दिनों डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. क्षेत्र में शनिवार को 5 नए मरीज मिले हैं. पिछले 6 दिनों में डायरिया के 32 मरीज पाए गए हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने अलर्ट जारी कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए लगाए कैंप:चरोदा नगर निगम के डबरापारा क्षेत्र में डायरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं. जांच के बाद लोगों को दवाई दी जा रही है. डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से क्षेत्र में पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. निगम की ओर से टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है. इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि "क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी. इसकी शिकायत पार्षद से की गई थी. हालांकि गंदे पानी की सप्लाई नहीं रोकी गई. गंदे पानी पीने की वजह से डायरिया फैला है."