छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Devendra Yadav Attacks On ED And BJP :जनता देगी ईडी और बीजेपी को जवाब, टाउनशिप को लोगों को जल्द मिलेगा फ्री होल्ड : देवेंद्र यादव - ED Action On Devendra Yadav

Devendra Yadav Attacks On ED And BJP भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी की कार्रवाई पर हमला बोला है.साथ ही साथ बीएसपी टाउनशिप में रजिस्ट्री के बाद मकानों में रह रहे 4400 लीज धारकों को जल्द ही फ्री होल्ड मिलने की बात कही है.विधायक की माने तो बीएसपी जिन जमीनों का इस्तेमाल प्लांट के काम के लिए नहीं कर रही है,उन्हें वापस लिया जाएगा.

Devendra Yadav Attacks On ED And BJP
जनता देगी ईडी और बीजेपी को जवाब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 8:59 PM IST

जनता देगी ईडी और बीजेपी को जवाब

भिलाई : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने ईडी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. देवेंद्र यादव प्रगति यात्रा समाप्त होने के बाद जनता से रैली के बारे में चर्चा कर रहे थे.इसी बीच उन्होंने ईडी और आईटी को केंद्र सरकार की कठपुतली करार दिया. देवेंद्र यादव ने कहा कि ईडी सिर्फ लोगों को डराने का काम कर रही है.हम नहीं डरने वाले. वहीं भिलाई के विकास को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की सबसे ऊंची प्रतिमा भिलाई में लगाई जाएगी. भिलाई टाउनशिप और पटरी पार के अंतर को पाटने की कोशिश की जा रही है. एजुकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं.

बीएसपी से नॉन कंपनी पर्पज के तहत जमीन की मांग :इसके अलावा देवेंद्र यादव ने भिलाई इस्पात संयंत्र को लीज पर दी गई जमीन को वापस लेने की बात कही है.खासकर उन जमीनों को जिनका इस्तेमाल प्लांट लगाने के लिए नहीं किया गया है. ऐसी जमीनों को वापस लेने के लिए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को पत्र लिखा गया है.भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने टाउनशिप में रहने वाले लीज धारकों के लिए मालिकाना हक दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. देवेंद्र यादव ने कहा कि फ्री होल्ड कराने के लिए राज्य सरकार नॉन कंपनी पर्पज के तहत बीएसपी से अपनी जमीन वापस लेगी.

बीएसपी प्रबंधन को लिखा कलेक्टर ने खत : दुर्ग कलेक्टर ने इसके लिए बीएसपी को पत्र लिखा है.जिसमें हाईकोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेकर पत्र लिखा गया है. राज्य सरकार ने सेल भिलाई स्टील प्लांट को संयंत्र लगाने के लिए नि:शुल्क जमीन दी थी. इसलिए जिस जमीन का इस्तेमाल प्लांट हित में नहीं किया जा रहा है, वह वापस ली जाएगी. जमीन को फ्री होल्ड कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.बीएसपी के लीज एग्रीमेंट के घरों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. उनका फ्री होल्ड हो जाएगा. आने वाले समय में यह कार्य पूरा होगा. बीएसपी से जमीन वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है.

ईडी की कार्रवाई पर भी बोला हमला : देवेंद्र यादव ने कहा कि ईडी को सामने रखकर लोगों को डराया जा रहा है.लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.ईडी ने खुद स्वीकार किया है कि देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है.

''कानून की लड़ाई है, मैं कानून से लड़ूंगा. मेरे खिलाफ खूब माहौल बनाया गया. 23 सितंबर को लेकर कहा गया कि देवेंद्र का सब खत्म हो जाएगा. अब 25 अक्टूबर की डेट आ रही है. ईडी के जरिए भय पैदा करना चाहते हैं. जनता देख रही है.जनता ही बीजेपी और ईडी को जवाब देगी.'' देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई नगर

भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में मुक्ति के इंतजार में 40 से ज्यादा अस्थि कलश
इस वाहन की सवारी करके नवरात्रि में आएंगी मां दुर्गा,जानिए क्या होगा असर ?

आपको बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव समेत कोल लेवी घोटाले मामले में कई लोगों की संपत्तियों को ईडी ने जब्त किया है.जिस पर देवेंद्र यादव का कहना है कि उनके खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला है.ऐसे में ईडी सिर्फ लोगों के मन में डर पैदा करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details