दुर्ग:जिले में अक्सर देखा जाता है कि बारिश के दिनों में गलियों से लेकर चौक-चौराहों पर पानी भर जाता है. कई गलियां तो पूरी तरह भर जाती हैं, नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रदेश में मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल समय से पहले मानसून आने की संभावना है. बताया जा रहा 10 जून तक मानसून प्रदेश में दस्तक देगा. जिसे देखते हुए भिलाई नगर निगम नालों की सफाई में जुट गया है. निगम कर्मचारी तेजी के साथ निगम क्षेत्रों की नालियों की सफाई करवा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में दिखा 'तौकते' तूफान का असर
चेन माउंटेन और जेसीबी से नालियों की हो रही सफाई
भिलाई नगर निगम बड़े नाले की सफाई के लिए चेन माउंटेन और जेसीबी का उपयोग कर रही है. वहीं स्वच्छता कर्मचारी छोटे नालों से सभी तरह के कचरे और मलबे को निकालकर सफाई कर रहे हैं. निगम ने सबसे पहले खुर्सीपार, इंदू आईटी के सामने से गुजरने वाले नाले की सफाई की शुरुआत की. नाला सफाई के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर सफाई की जा रही है. ऐसे क्षेत्र जहां पर जलजमाव की स्थिति बन सकती है, उन इलाकों की छोटे नालियों को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा बड़े नाले की सफाई में जहां जरूरत पड़ रही है, वहां चेन माउंटेन और जेसीबी के जरिए पटे हुए मलबे को निकालकर साफ किया जा रहा है.
चैन माउंटेन और जेसीबी से नालियों की हो रही सफाई मोंगरा वार्ड में चला सफाई अभियान, पार्षद ने किया सैनिटाइज
संकरे नालों का किया जा रहा चौड़ीकरण
भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र में कई संकरी नाले हैं, जहां बरसात के दिनों में पानी सड़कों पर बहने लगता है. ऐसे में संकरे नालों का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. जिससे बारिश के समय में पानी बिना किसी रुकावट के बह सके और जलभराव की स्थिति निर्मित न हो. उन्होंने बताया कि नाले की सफाई के दौरान मलबा निकालने का काम भी किया जा रहा है, साथ ही नाले से कंटीली झाड़ियों को भी साफ किया जा रहा है. इसी तरह जोन के सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई का काम जारी है. जहां निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कंटीली झाड़ियां, पॉलीथिन, प्लास्टिक और अन्य कचरे को निकालकर सफाई कर रहे हैं.