दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी बयार बह रही है. लगातार उम्मीदवार एक दूसरे पर हर छोटे-बड़े मुद्दे को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच भिलाई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सोमवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन न्यू खुर्सीपार में किया. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने 2 नबंबर को "भिलाई बचाओ कमल खिलाओ" अभियान के तहत जनता के बीच जाने की बात कही.
शिक्षाधानी की पहचान वापस दिलाने की बात कही:बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि,"पिछले 5 सालों में भिलाई की जो दुर्दशा हुई है, वो अब नहीं सहेंगे. 2 नवंबर से "भिलाई बचाओ कमल खिलाओ"अभियान के तहत जनता के बीच जाएंगे. फिर से भिलाई को आगे बढ़ायेंगे. हम जनता को बताएंगे कि उन्हें भिलाई बचाना है. "भिलाई बचाओ कमल खिलाओ" अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करना है. शिक्षाधानी की पहचान वापस दिलाना है. आईआईटी के नाम से पहचाना जाने वाला भिलाई आज महादेव सट्टा आईडी के नाम से जाना जा रहा है. पूरा भिलाई ओपन बार बन गया है. अपराध का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अब जनता को खुद तय करना है कि उसे क्या चाहिए? भिलाई को बचाना है, तो भाजपा को जिताना होगा."