छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: भिलाई नगर निगम बनने के बाद पहली मेयर कांग्रेस से, अभी भी कांग्रेस का ही कब्जा

भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) की स्थापना के 18 साल बीत चुके हैं. कांग्रेस यहां निगमवासियों की पहली पसंद बनी थी और लोगों ने नीता लोधी को पहली मेयर के रूप में चुना था.

भिलाई नगर निगम
भिलाई नगर निगम

By

Published : Nov 25, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:32 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

साल 1998 में बना था भिलाई नगर निगम

भिलाई नगर निगम का गठन साल 1998 में हुआ था. यहां की पहली मेयर नीता लोधी कांग्रेस से रहीं. निवर्तमान मेयर देवेंद्र यादव भी कांग्रेस से ही हैं.

70 वार्ड का है भिलाई निगम

भिलाई नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं. वर्तमान में यहां का मेयर पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. 4, 07, 624 मतदाता यहां मेयर के भाग्य का फैसला करते हैं.

दो विधानसभाओं का है दखल

भिलाई नगर निगम में दो विधानसभा सम्मिलित है. इनमें भिलाई नगर विधानसभा कांग्रेस के खाते में है और यहां के विधायक देवेंद्र यादव कांग्रेस से हैं. दूसरा, वैशाली नगर विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है. यहां के विधायक विद्यारतन भसीन हैं.

हाई प्रोफाइल सीट

इस नगर निगम पर तीन बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सत्ता रही है. निगम क्षेत्र में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के होने की वजह से भी यह हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है.

मतदान केंद्र

भिलाई नगर निगम क्षेत्र में कुल 463 मतदान केंद्र हैं. जबकि 4, 07, 624 मतदाता यहां वोटिंग करते हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details