छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई को तीसरी बार मिला ओडीएफ प्लस प्लस का खिताब - भिलाई नगर निगम

तीसरी बार भिलाई नगर निगम ओडीएफ प्लस प्लस घोषित हुआ है. निगम भिलाई अपने प्रदर्शन के आधार पर 7 स्टार के रेस में शामिल होने की पूरी कोशिश कर रहा है.

ODF Plus Plus ranking
भिलाई को मिला ओडीएफ प्लस प्लस

By

Published : Feb 3, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 1:34 AM IST

दुर्ग/भिलाई: केंद्रीय सर्वेक्षण टीम की रिपोर्ट के अनुसार भिलाई को ओडीएफ प्लस प्लस का खिताब मिला है. निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में भिलाई ने एक पड़ाव पार कर 500 अंक अर्जित कर लिए हैं. नगर निगम भिलाई अपने प्रदर्शन के आधार पर 7 स्टार के रेस में शामिल होने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. अक्टूबर 2014 से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम भिलाई स्वच्छता प्रतियोगिता में अहम स्थान बनाता रहा है.

भिलाई को मिला ओडीएफ प्लस प्लस

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए भारत सरकार ने देश के विभिन्न शहरों के निकायों में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की है. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 6 हजार अंक का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से ओडीएफ प्लस प्लस होने के बाद नगर निगम भिलाई ने 500 अंक अभी से अर्जित कर लिए हैं. 6000 अंक में 1100 अंक स्टार रेटिंग के लिए है. जिसमें नाली में जाली, सफाई कार्य, सिटीजन फीडबैक, बल्क वेज जनरेटर, पार्क कंपोस्टिंग, वॉल पेंटिंग, जीवीपी प्वाइंट और शहर सौंदर्यीकरण का काम शामिल है. वाटर प्लस और ओडीएफ मिलाकर 700 अंक निर्धारित है.

11 शौचालय अनुकरणीय श्रेणी में

जांच टीम ने मौके का मुआयना कर 11 शौचालय को अनुकरणीय और 2 को उत्कृष्ट श्रेणी में रखकर ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया है. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि भिलाई शहर का ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होना शहर की जागरूक जनता, नगर निगम भिलाई और बीएसपी प्रबंधन के टीम के कामों का नतीजा है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पूरे देश में भिलाई को नंबर 1 बनाने के लिए भी निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है.

पढ़ें-दुर्गः अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई

तीसरी बार भिलाई निगम हुआ ओडीएफ प्लस प्लस घोषित

नगर निगम भिलाई तीसरी बार ओडीएफ प्लस प्लस घोषित हुआ है. खुले में शौच मुक्त के लिए भिलाई निगम ने साल 2014-15 से निजी शौचालय निर्माण का काम शुरू किया था. उस दौरान करीब 17,929 निजी शौचालय तैयार किए गए. वर्ष 2017 में पहली बार भिलाई निगम ओडीएफ घोषित हुआ. जुलाई 2018 में फिर से ओडीएफ का दर्जा प्राप्त हुआ. 26 दिसंबर 2018 में पहली बार ओडीएफ प्लस प्लस हासिल हुआ. दूसरी बार 25 नवंबर 2019 को ओडीएफ प्लस प्लस मिला और अब तीसरी बार भिलाई नगर निगम ओडीएफ प्लस प्लस घोषित हुआ है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 1:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details