दुर्ग/भिलाई: निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के खिलाफ भिलाई नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. कंपनी की ओर से मंशा कॉलेज के पास खंडेलवाल फार्म हाउस के सामने केबल बिछाने की तैयारी की जा रही थी. इसके लिए कंपनी द्वारा गड्ढा करना शुरू कर दिया गया था. इसकी सूचना भिलाई निगम को मिली तो रात में ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्य को रुकवाया. रात में कार्रवाई करने पहुंचे भवन अनुज्ञा शाखा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू और जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने केबल को वापस गाड़ी में डलवाकर 1 दिन के लिए गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. जुर्माना भरने के बाद गाड़ी को छोड़ा गया.
निजी कंपनी से वसूला 30 हजार का जुर्माना
उप अभियंता सिद्धार्थ साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी कंपनी की तरफ से मंशा कॉलेज के पास टावर लगाने की योजना की जानकारी मिली थी. इसके लिए अनुमति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है लेकिन बिना अनुमति के केबल का काम कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया था. जबकि केबल बिछाने के लिए भी अलग से अनुमति की जरूरत होती है. दोनों ही प्रकार की अनुमति कंपनी को नहीं दी गई है. इसका खामियाजा जुर्माने के रूप में कंपनी को भरना पड़ा. उन्होंने बताया कि कंपनी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. जिसे कंपनी द्वारा भरा गया उसके बाद गाड़ी को उनके सुपुर्द किया गया.