दुर्ग: नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड नंबर-16 (प्रगति नगर कुरूद) और वार्ड नंबर-26 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग पर निगम के तोड़फोड़ विभाग ने कार्रवाई की है. यहां लगातार अवैध प्लॉटिंग और अवैध कब्जे की शिकायत पर निगम टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अवैध प्लॉटिंग पर चला भिलाई नगर निगम का हथौड़ा
लगातार अवैध प्लॉटिंग और अवैध कब्जे की शिकायत पर नगर निगम भिलाई ने कार्रवाई की है.
शिकायत मिलने पर निगम के तोड़ूदस्ते के साथ कब्जा मुक्त किया जा रहा है. सोमवार को जोन क्रमांक-2 के वार्डों में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग में मुरूम से किए गए कब्जे और चूना लाइन को निगम ने हटाया. इसके साथ ही निगम ने मौके से 8 ट्रिप मुरूम जब्त किया है.
वहीं वार्ड क्रमांक-26 हाउसिंग बोर्ड दलीप परिसर के बाउंड्रीवाल हटाया गया. लगभग 10 डंपर मुरूम जब्त किया गया. नगर निगम अमले ने वार्ड क्रमांक-16 कुरूद प्रगति नगर, नकटा तालाब, ढांचा भवन साईं मंदिर के पास लगभग 12 एकड़ की अवैध रूप से प्लाटिंग पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही वहां मौजूद सीमेंट के कई पोल भी ध्वस्त किया.