भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट के 70 से अधिक अकर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. वहीं 250 से अधिक कर्मचारी और उनके एक हजार से अधिक परिजन कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. बीएसपी की एजुकेशन डायरेक्टर की मौत भी कोरोना से हो चुकी है. प्लांट में कोरोना संक्रमण और हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. विधायक ने पत्र में लिखा कि-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन कोविड-19 से कर्मचारियों की मौत के बाद उनके आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की जा रही है.
भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा यात्रियों का कोरोना टेस्ट
परिजनों को स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही
विधायक देंवेंद्र यादव ने बताया कि मृतक बीएसपी कर्मियों के आश्रित परिजनों को स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं उन्हें नहीं मिल रही हैं. केंद्र शासन के अन्य उपक्रम जैसे कोल फील्ड, रेल्वे इत्यादि में कार्यरत कर्मचारी का उक्त संक्रमण से मौत के बाद अश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य सुविधाएं मिल रही है. वहीं बीएसपी प्रबंधन की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध किया कि कोविड 19 से पीड़ित बीएसपी कर्मी के निधन के बाद आश्रित परिवार में किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति और परिवार के अन्य सदस्यों को मेडिकल और अन्य सुविधाएं दी जाएं.
कोरबा से अच्छी खबर: कोरोना जांच में लगभग 91 प्रतिशत सैंपल निगेटिव
250 से अधिक कर्मचारी अब भी संक्रमित
बीएसपी कर्मचारी नेता दिनेश पांडेय ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट के 70 से अधिक कर्मचारियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. वहीं 250 से अधीक कर्मचारी और उनके एक हजार से अधिक परिजन कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. .हाल ही में बीएसपी की एजुकेशन डायरेक्टर की मौत भी कोरोना से हुई है. इतना ही नहीं उनके परिवार के भी अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसपी कर्मचारियों की लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाए रहें हैं, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.