दुर्ग:भिलाई नगर निगम के महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए है. रैपिड टेस्ट में यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी देवेंद्र यादव ने खुद फेसबुक के माध्यम से दी है.
जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र यादव कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने की वजह से खुद होम आइसोलेशन पर थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जांच किया और रैपिड टेस्ट में विधायक देवेन्द्र यादव का कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
'जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच वापस आऊंगा'
विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस होने पर होम आइसोलेशन पर थे. कोविड 19 रैपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से वे किसी से भी संपर्क में नहीं थे. देवेंद्र ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि जल्द ठीक होकर फिर से सबके बीच वापस लौटेंगे.
इससे पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव
बता दें, इससे पहले देवेन्द्र यादव डोंगरगढ़ विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए थे. जिसके बाद विधायक देवेन्द्र यादव ने कोरोना टेस्ट कराया था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.