दुर्गःखिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने खेलबो-जीतबो-गढ़बो छत्तीसगढ़ का नारा दिया है. खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने खेल प्राधिकरण का गठन किया है. इसके बावजूद दुर्ग में कबड्डी खिलाड़ियों को भेदभाव से गुजरना पड़ा रहा है.
भिलाई कबड्डी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव भिलाई के खिलाड़ियों को नहीं दिया गाय मौका
जिला ग्रामीण कबड्डी संघ ने 16 फरवरी को जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन विकासखंड पाटन में किया था. जिसमें जिले के 3 विकासखंड और दूसरे क्लब के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था. भिलाई छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के कबड्डी खिलाड़ी भी चयन ट्रायल के लिए पाटन पहुंचे थे. लेकिन उनको चयन ट्रायल में उतरने का मौका नहीं दिया गया. जिसे लेकर खिलाड़ियों ने जिला ग्रामीण कबड्डी संघ के सचिव पीला राम पारकर पर आरोप लगाया है. ट्रायल में उन्हें यहां बुलाया गया था. लेकिन अंतिम समय में सचिव ने शहर के खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल नहीं होने दिया.
-मैदान की कमी बिगाड़ रहा वॉलीबॉल खिलाड़ियों का भविष्य
सचिव ने खिलाड़ियों के साथ किया पक्षपात
आरोपों को लेकर जिला ग्रामीण कबड्डी संघ के सचिव पीला राम पारकर का कहना है कि इन खिलाड़ियों की वजह से गांव के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भिलाई के खिलाड़ी पिछले 7-8 सालों से कबड्डी खेल कर मेडल ला रहे हैं. अगर ये लगातार खेलते रहेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी पिछड़ जाएंगे. बहरहाल भेदभाव को लेकर खिलाड़ियों ने सचिव के खिलाफ जिला कलेक्टर से शिकायत की है.
खिलाड़ी खेलो इंडिया में दिखा चुके है प्रतिभा
भिलाई के कबड्डी खिलाड़ी खेलो इंडिया में भी प्रतिभा दिखा चुके हैं. उसके बाद भी इन खिलाड़ियों के साथ पक्षपात किया गया है. खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि जिला ग्रामीण कबड्डी संघ के सचिव ने भिलाई के कबड्डी खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया है. खिलाड़ियों ने कहा कि चयन ट्रायल के लिए बुलाने के बाद उनको ट्रायल देने का मौका नहीं दिया गया. साथ ही गया कि इस चयन ट्रायल में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को ही मौका दिया जाएगा. भविष्य में इसका असर राज्य और नेशनल स्तर पर जरूर दिखेगा. अगर अच्छे खिलाड़ी आगे नहीं जा पाएंगे तो प्रदेश और देश मेडल के लिए तरसता रहेगा.
-राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए बस्तर के खिलाड़ियों का हुआ चयन ट्रायल
सचिव को हटाने के लिए शासन को भेजा गया पत्र
खेल और युवा कल्याण ने कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हुए पक्षपात को संज्ञान में लिया है. साथ ही जिला ग्रामीण कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष और सचिव से जानकारी ली गई. खेल और युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक विलियम लकरा ने बताया कि शासन स्तर पर जिला ग्रामीण कबड्डी संघ को मान्यता प्रदान नहीं की गई है. सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई और सचिव पद से हटाने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है.