भिलाई\दुर्ग:भिलाई के जगदंबा चौक संजय नगर सुपेला निवासी अधिवक्ता राकेश कुमार दुबे ने एक जमीन खरीदी. जमीन खरीदने वाला उनके पहचान का ही था. जिससे जमीन उसने ली वो राकेश दुबे के बेटे अनिश दुबे के साथ पढ़ता था. उसका नाम मीनाल चौहान है. राकेश दुबे ने बेटे से पहचान होने के कारण पहले भी उससे कुरुद में पत्नी के नाम पर एक प्लॉट लिया था. इसी दौरान मीनाल ने राकेश दुबे को बताया कि कुम्हारी में एक आवासीय व व्यवसायिक जमीन है. उस जमीन को उसने 12 लाख 50 हजार रुपये में बेचने का प्रस्ताव दिया. वकील ने जमीन देखी और खरीदने के लिए राजी हो गया.
भिलाई में जमीन खरीदने से पहले सावधान ! कहीं आप भी तो इंवेस्टमेंट की नहीं सोच रहे - भिलाई में धोखाधड़ी
Bhilai Fraud भिलाई में अक्सर लोग निवेश करने के लिए जमीन खरीदी को अच्छा विकल्प सोचते हैं लेकिन कई बार ऐसा इंवेस्टमेंट कर लोग अपनी जमा पूंजी भी गंवा बैठते हैं. Bhilai Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 11, 2023, 11:41 AM IST
|Updated : Dec 11, 2023, 12:25 PM IST
पैसे ट्रांसफर के बाद नहीं की रजिस्ट्री: सौदा पक्का होने के बाद राकेश कुमार के बेटे अनिश दुबे ने मीनाल चौहान के खाते में एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से 12 लाख रुपये ट्रांसफर किए. 50 हजार रुपये कैश दिया. जिला न्यायालय दुर्ग में सौदे का इकरारनामा भी तैयार किया गया. लेकिन इकरारनामा में निर्धारित डेट तक आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की और घुमाना शुरू कर दिया. आरोपी नए नए बहाने बनाकर रजिस्ट्री को टालता रहा. इसके बाद पिता पुत्र को उनकी नीयत पर शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की.
आरोपी के खिलाफ एफआईआर: सुपेला थाना में टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि जमीन बेचने के नाम पर वकील के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत एफआईआर किया है. मामले की जांच की जा रही है.