भिलाई में घर और जमीन खरीद रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल - भिलाई में घर
Bhilai Fraud भिलाई में एक आदमी ने जमीन लेने की सोची. इसके लिए उसने एक आदमी से सौदा किया. फिर अपनी जमा पूंजी ढाई लाख रुपये उस आदमी को दिए. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद उसे जमीन को लेकर ऐसी बात पता चली कि वो परेशान हो गया.
भिलाई:दक्षिण वसुंधरा नगर भिलाई-3 में रहने वाले हसमत आलम ने जरवाय के रहने वाे हरिदास डहरिया से जमीन का सौदा किया. जमीन का सौदा करने के दौरान उसने बेचने वाले से जमीन को लेकर पूछताछ की. पूछताछ में जमीन बेचने वाले ने जमीन को लेकर किसी तरह का विवाद ना होने की बात उसे बताई. जिसके बाद दोनों के बीच सौदा पक्का हो गया.
जमीन सौदा में लाखों रुपयों की ठगी:हरिदास डहरिया ने पथर्रा जरवाय में एक जमीन हसमत आलम को दिखाई. हसमत आलम को वह जमीन पसंद आ गई. दोनों के बीच जमीन खरीदने बेचने की बात फाइनल हुई और तीन अप्रैल 2023 को 62 लाख रुपये में सौदा हुआ. बयाना के तौर पर आलम ने 51 हजार रुपये डहरिया को तुरंत दिए. इसके बाद किस्तों में डहरिया ने उससे और रुपये मांगे. इस तरह ढाई लाख रुपये बेचने वाले ने खरीदने वाले से लिए.
जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच चल रहा था विवाद: कुछ दिनों बाद जमीन खरीदने वाले को ये पता चला कि जो जमीन वह खरीद रहा है उसका पूरा मालिकाना हक हरिदास डहरिया के पास नहीं है. जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा है. जो कोर्ट में भी लंबित है. इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हुआ कि जमीन तक जाने के लिए रास्ता भी नहीं है. इस बारे में उसे हरिदास से पूछताछ तो की तो वह नाराज हो गया और उसने सौदा निरस्त करने की बात करने लगा. आरोपी ने दिए गए रुपये भी लौटान से मना कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुरानी भिलाई पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की. भिलाई - 3 टीआई मनीष शर्मा ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई की बात कही.
इन बातों का जरूर रखें ख्याल: किसी भी मकान, दुकान या जमीन लेने से पहले संबंधित आदमी या जिसकी खरीदारी आप कर रहे हैं उसके बारे में अच्छी तरह से पूछताछ कर लें. कई बार दलाल एक ही जमीन का बार बार सौदा कर कमाई करते हैं ऐसे में सौदा करने से पहले अच्छी तरह से पूछताछ जरूर करें. ताकि आगे आने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सके और अपनी कमाई भी सुरक्षित रहे.