छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Election Battle Of Vaishali Nagar: वैशाली नगर के चुनावी रण में शवों को जलाने वाला प्रत्याशी, अब तक एक लाख शवों को जलाने का दावा - नरवा गरवा घुरवा बाड़ी

Election Battle Of Vaishali Nagar छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधानसभा में ऐसा प्रत्याशी मैदान में है जिसका ना तो राजनीतिक बैकग्राउंड है और ना ही कोई बड़ी पहचान.लेकिन इस प्रत्याशी का काम ऐसा है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता इसे जानती और पहचानती है.आईए जानते हैं इस अनोखे प्रत्याशी को.Candidate Who Burnt Dead Bodies

Election Battle Of Vaishali Nagar
वैशाली नगर के चुनावी रण में शवों को जलाने वाला प्रत्याशी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:26 AM IST

वैशाली नगर के चुनावी रण में शवों को जलाने वाला प्रत्याशी

भिलाई : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन हो चुका है. जिसमें 70 विधानसभा सीटों के लिए मुकाबला होगा.दूसरे फेज में सीएम भूपेश बघेल से लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव जैसे दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगेगी.लेकिन दिग्गजों के बीच इस चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं,जो नेताओं की तरह फेमस नहीं हैं.लेकिन ये कुछ ऐसा करते हैं जिसे करने के लिए शायद कोई भी सौ बार जरुर सोचेगा.ऐसे ही प्रत्याशी हैं वैशाली नगर विधानसभा से शंकर लाल साहू.जिनका काम ही उनका नाम है.

क्या करते हैं शंकर लाल साहू ? :शंकर लाल साहू पिछड़ा वर्ग से आते हैं. शंकर लाल भी इस विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वैशाली नगर में शायद ही कोई ऐसा हो जो इन्हें ना जानता हो. क्योंकि इनका काम ऐसा है जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाता है. शंकर लाल साहू का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है.ना ही किसी ऐसे नेता से संपर्क जिनके बूते इन्हें पहचान मिली हो.फिर भी अपने काम से ही शंकरलाल जाने जाते हैं. शंकर लाल रामनगर मुक्तिधाम में पिछले 35 साल से दाह संस्कार का काम करवाते हैं.अब तक शंकरलाल 1 लाख शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं शंकरलाल :शंकरलाल को बचपन से अभिनय करने का भी शौक है. अब तक कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में शंकरलाल काम कर चुके हैं.उनका ये भी दावा है कि छत्तीसगढ़ के चार चिनहारी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी गीत उन्होने ही लिखा है.जो आज छत्तीसगढ़ के हर किसी की जुबान पर है.चुनाव लड़ने के लिए उनके पास ज्यादा पैसा तो नहीं है.लेकिन वो जनसहयोग करके इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

शव जलाने के काम में भी कमीशन से परेशान :शंकर लाल साहू ठेकेदारी में भिलाई रामनगर मुक्तिधाम में शव जलाने का काम करते हैं. कोविड के दौरान भी जब परिवार के लोग शव को मुक्तिधाम में छोड़कर भाग जाते थे.तब वो लावारिस शवों का भी अंतिम संस्कार करते थे. कोविड के दौरान शंकरलाल ने करीब 80 शवों का दाह संस्कार किया है. शंकरलाल का कहना है कि वो जिस काम को करते हैं.उसमें भी अब भ्रष्टाचार ने अपने पांव पसार लिए हैं. शंकरलाल का वेतन 12 हजार रुपए है.लेकिन ठेकेदार उसमें भी कमीशन मांग लेता है.

Chhattisgarh 1st Phase Election Battle : पहले चरण में दिग्गजों के बीच होगी टक्कर,जानिए किन सीटों पर होगा महामुकाबला ?
Chhattisgarh First Phase Voting Seats : पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान,जानिए क्या है पार्टियों की स्थिति ?

क्या करना चाहते हैं शंकरलाल ? :शंकरलाल की माने तो वैशाली नगर में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों के साथ छल हुआ है. वैशालीनगर आज भी विकास के लिए तरस रहा है. शंकरलाल अब तक एक बार विधायक, महापौर और दो बार पार्षद चुनाव लड़ चुके हैं.इस बार स्वाभिमान मंच के बैनर तले 5वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शंकरलाल का कहना है अगर यदि वे जीतकर आते हैं तो वैशाली नगर की तस्वीर बदल देंगे.

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details