Bhilai Crime News: भिलाई में ढहे पानी टंकी का सरिया चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार - भिलाई के सेक्टर 4
Bhilai Crime News: भिलाई में ढहे पानी टंकी का सरिया चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वाहन और सरिया जब्त कर लिया है. जब्त सामान की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है.
भिलाई:भिलाई में मंगलवार को सेक्टर 4 में दो पानी की टंकी ढह गई. इससे इलाके में लोगों को पानी की काफी दिक्कतें भी शुरू हो गई है. इस बीच लगातार टंकी का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. मलबा से निकलने वाले सरिया को देर रात चोर गिरोह चोरी कर रहे थे. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.
ये है पूरा मामला:दरअसल, 5 सितंबर को अचानक भिलाई के सेक्टर 4 में दो पानी की टंकी एक साथ ढह गई. दोनों टंकियों से 3000 घरों में पानी जाता था. दोनों टंकियों की कैपेसिटी 18-18 लाख लीटर थी. काफी दिनों से टंकियों का मेंटनेंस नहीं हो पा रहा था. यही कारण है कि जर्जर होने के कारण टंकी ढह गई. इसके बाद इलाके में पानी की समस्या काफी बढ़ गई. इस बीच लगातार मलबा उठाने का काम चल रहा था.
मलबे से सरिया को चोरी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अजय नायक, टेमसिंह साहू और 2 नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है. 5 सितंबर को पानी टंकी ढह गई थी. जिसे डिसमेंटल कर सरिया को निकालकर पास में ही रखा गया था. आरोपी करीब 300 किलो सरिया को वाहन में लोड कर ले जा रहे थे. पूछताछ के दौरान चारों ने जुर्म कबूल कर लिया. -विपिन रंगारी, भट्टी थाना प्रभारी
मलबे के बीच से सरिया को देर रात चोर गिरोह एक मालवाहक में लोड कर गायब हो रहे थे.इस दौरान भट्ठी पुलिस की नजर उन पर पड़ी. पूछताछ के दौरान सभी ने चोरी करने की बात को स्वीकार किया. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 2 आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 300 किलो सरिया और एक वाहन जब्त किया है.जब्त सरिया और वाहन की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है.