छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fraud In Bhilai: एसबीआई के लोन डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर दिया झांसा, फिर लोन दिलाने के नाम पर लगा दिया 12 लाख की चूना - ठगी का मामला

Fraud In Bhilai भिलाई में लोन दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी की गई. आरोपी ने पहले तो खुद को एसबीआई के लोन डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर झांसा दिया. फिर अलग-अलग हथकंडे अपना कर पीड़ित से ठगी की. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Newai Police Station
नेवई थाना

By

Published : Jul 31, 2023, 7:04 PM IST

भिलाई:नेवई थाना क्षेत्र में लोन दिलवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने खुद को एसबीआई में लोन डिपार्टमेंट का अधिकारी बताकर पीड़ित को अपने झांसे में लिया. दस्तावेज के नाम पर पीड़ित ने अलग-अलग समय में ठग को कई बार पैसे दिए, लेकिन लोन नहीं मिल पाया. इस पर पीड़ित ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र का है. बिम्बलेश्वरी कॉलोनी बोरसी पद्मनाभपुर का रहने वाले जितेंद्र सिंह ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई. जितेंद्र ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी अमित कुमार श्रीवास्तव से अंगूरी बार रिसाली में हुई थी. दोनों अक्सर बार में जाते थे. दोनों में दोस्ती हो गई थी.अमित ने खुद को एसबीआई सेक्टर एक में लोन डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया था. उसने कहा था कि वह तालपुरी कालोनी के आर्चिड बी ब्लॉक में रहता है. जितेन्द्र को लोन की जरूरत थी. लोन के लिए उसने अमित से बात की. अमित ने भरोसा दिलवाया कि व लोन दिलवा देगा.

ऐसे लिया झांसे में:अमित ने जितेंद्र की जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज मंगवाए. अमित ने लोन संबंधी दस्तावेज बनवाने के लिए किस्तों में दो लाख रुपये जितेंद्र से लिए. आरोपी ने पीड़ित को एक चेक भी दिया था और कहा था कि यदि उसका लोन पास नहीं होगा तो वह इस चेक से अपने खर्च की राशि को निकाल सकता है. आरोपी ने पहले एसबीआई से लोन दिलवाने की बात कही थी. लेकिन बाद में उसने कहा कि एसबीआई में ज्यादा दस्तावेजी प्रक्रिया करनी पड़ रही है. इसलिए वह उसे किसी निजी बैंक से लोन दिलवा सकता है.

जितेंद्र सिंह से अमित कुमार श्रीवास्तव ने लोन दिलवाने के नाम पर 12 लाख की ठगी की है. आरोपी परिवार के साथ शहर छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. -ममता शर्मा अली, थाना प्रभारी, नेवई थाना

छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग पर कार्रवाई, पांच आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार, दो आरोपी को लाया गया दुर्ग
SP के सामने ऑनलाइन ठगी का डेमो, झारखंड और बिहार के शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
Durg: महंगे शौक पूरा करने के लिए महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी, 'पाप के बाद पुण्य की खातिर उड़ाए कबूतर'

सात कोरे चेक पर साइन करवाकर मांगे: जितेंद्र इसके लिए तैयार हो गया. आरोपी ने निजी बैंक से 19 लाख 46 हजार का लोन दिलवा दिया. लोन दिलवाने के बाद आरोपी ने कहा कि बैंक में गारंटी के तौर पर सात चेक मांगे गए हैं. जितेंद्र ने अमित पर भरोसा करते हुए उसे सात कोरे चेक साइन करके दे दिए. जिनमें से एक चेक से आरोपित ने उसके खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए. जब पीड़ित को इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने आरोपी अमित से संपर्क कर रुपए वापस मांगे.

आरोपी सपरिवार शहर छोड़कर हुआ फरार:आरोपी ने उसे पहले तो काफी दिनों तक घुमाया. फिर उसने अपना फोन बंद कर दिया. पीड़ित उसके घर गया तो उसे जानकारी हुई कि वह परिवार समेत कहीं और जा चुका है. इसके बाद पीड़ित ने नेवई थाना में शिकायत की. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पतासाजी शुरू की. आरोपी ने दस्तावेज तैयार करवाने और पास हुए लोन में से 12 लाख रुपये की ठगी की. रुपये ठगने के बाद आरोपी अपने परिवार के साथ शहर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details