भिलाई: बीएसपी में बड़ी लूट की घटना हुई है. भिलाई 3 के नजदीक स्टोर पारा पुरैना स्थित पीसीबी प्लांट में बंदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. 6 से 7 हथियारबंद बदमाशों ने रात के समय प्लांट में धावा बोला और बंदूक की नोक पर 5 निजी सुरक्षा कर्मियों को कब्जे में लेकर वारदात को अंजाम दिया.बदमाश अपने साथ तकरीबन तीन लाख रुपये का तांबा ले गए.
Loot At Gunpoint In Bhilai Steel Plant : भिलाई स्टील प्लांट में बंदूक की नोक पर लाखों रुपये के तांबा की लूट - copper loot in bsp
Bhilai Crime News भिलाई स्टील प्लांट में बंदूक की नोक पर लूट का मामला सामने आया है.सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर बीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 22, 2023, 11:31 AM IST
|Updated : Sep 22, 2023, 11:42 AM IST
भिलाई स्टील प्लांट में बंदूक की नोक पर लूट: घटना 18 सितंबर की है. मामले की शिकायत भिलाई स्टील प्लांट की ओर से पुलिस अधीक्षक दुर्ग को की गई है. बताया गया कि रात साढ़े 3 बजे के करीब 6 -7 बदमाश बंदूक और लोहे की रॉड के साथ बाउंड्रीवाल फांदकर पीसीबी प्लांट परिसर में घुसे. प्लांट में उस समय 5 निजी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर थे. बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बंदूक की नोक पर धमकाया. उन्हें बंधक बनाकर दरवाजों के ताले और शीशे तोड़ने शुरू किया. आखिर में बदमाश उस कमरे में पहुंचे जहां लगभग 300 से 400 किलोग्राम तांबा रखा हुआ था. बदमाश पूरा तांबा अपने साथ लेकर फरार हो गए. इस घटना की शिकायत बुधवार को भिलाई थाना में की गई.
बीएसपी प्लांट में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन ने 24 घंटे निगरानी के लिए नवंबर 2022 से निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं.