भिलाई:नारधा गोस्वामी पारा वार्ड-1 निवासी शुभम पुरी गोस्वामी ने जामुल थाने में अपने साथ हुई मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. शुभम ने बताया कि वह अपने दोस्त गोविंद ढ़ीमर के साथ बाइक से पावर हाउस किराना सामान खरीदने जा रहा था. शाम करीब 5.50 बजे जैसे ही वह शराब भट्टी व जामुल बोगदा पुलिया के बीच पहुंचे, सामने से आ रहे बाइक सवार लड़कों ने उनके आगे खड़ी कर दी और गाली गलौज करने लगे. कुछ बोल पाते इतने में एक बदमाश ने बियर बोतल उसके सिर पर फोड़ दिया. बदमाशों ने उसका मोबाइल लूटा और फरार हो गए.
Bhilai Crime News: युवक का सिर फोड़कर मोबाइल लूटने वाले 4 आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार - robbery in bhilai
Bhilai Crime News भिलाई पुलिस ने युवक के साथ लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 28, 2023, 10:43 PM IST
जामुल पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार:इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. बताए गए हुलिया के आधार पर संदेही अर्जुन यादव (27 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल, रोहित पाण्डेय उर्फ भोलू (23वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल, प्रींस कुमार सिंह(25वर्ष) निवासी जामुल व हिदायत सिद्दीकी (25वर्ष) निवासी एकता चौक, कैलाश नगर जामुल को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया.
लूटा का सामान बरामद: जामुल बोगदा पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल भी जब्त कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज किया है.